चिकित्साताजा खबरसीकर

दिल की बीमारी से ग्रसित हिमांशु को मिली जिंदगी

निःशुल्क हुआ दिल का ऑपरेशन

सीकर, चिकित्सा विभाग का राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम जन्मजात विकृतियों व बीमारियों ग्रसित बच्चों के लिए जीवनदायी साबित हो रहा है। इसके तहत श्रीमाधोपुर ब्लॉक के आभावास गांव के आठ साल के मासूम हिमांशु के हृदय का निशुल्क ऑपरेशन हुआ है। हिमांशु के दिल की बीमारी होने के कारण जब भी सांसे फुलती तो माँ से लिपट कर रोने लगता। पैसे के अभाव मंे इलाज करवाना परिजनों के लिए मुश्किल था। इसको आसान किया है राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम ने। श्रीमाधोपुर ब्लॉक की राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम बी ने आभावास की भक्तावर की स्कूल में बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की तो हिमांशु गुमशुम बैठा हुआ था। बीमारी की वजह से वह विद्यायल भी कम आता था। टीम ने उसके स्वास्थ्य का परीक्षण किया तो उसके बीमारी का पता चला। टीम ने उसके परिवार वालों को दिल की बीमारी के बारे में बताया और निशुल्क इलाज करवाने का आश्वासन दिया। 28 जुलाई को हिमांशु का अहमदाबाद के सत्य सांई अस्पताल में निशुल्क ऑपरेशन हुआ और वह स्वस्थ है। बच्चे के पिता ने सीएमएचओ डॉ अजय चौधरी एवं बीसीएमओ डॉ जेपी सैनी व आरबीएसके टीम के डॉ हनी पंजाबी, डॉ पूनम मिश्रा, विनोद चौधरी एवं ज्ञान प्रकाश शर्मा को धन्यवाद दिया।

Related Articles

Back to top button