झुंझुनूताजा खबर

मोहनवाड़ी के पंचायत भवन के लटका रहता ताला

ग्रामीणों ने लगाया आरोप

खिरोड़, [राकेश स्वामी] कस्बे के निकटवर्ती ग्राम पंचायत मोहनवाड़ी में जब भी कोई भी ग्रामीण किसी काम के लिए जाता है तो ग्राम पंचायत में कोई भी कर्मचारी नहीं मिलता है। ग्रामीणों ने आरोप लगते हुए बताया कि उच्च अधिकारियों के इस के बारे में काफी बार अवगत करा दिया है लेकिन अधिकारी खुद नींद में सोते रहते हैं । ग्राम पंचायत के 4 राजस्व ग्राम है उनकी युवा हमेशा ग्राम पंचायत के इर्द-गिर्द घूमते रहते हैं लेकिन कोई किसी का काम नहीं होता है। 10-12 किलोमीटर दूर से युवा अपने कार्य के लिए आते हैं लेकिन उनका दिन खराब चला जाता है तथा बेरोजगारी युवाओं के जेब से खर्चा भी लगता है।जबकि ग्राम पंचायत किसी कर्मचारी को फोन किया जाता है तो जवाब में अलग-अलग बातें निकल कर सामने आती है। कोई संतुष्टिपूर्ण जवाब नहीं दिया जाता है। कर्मचारी अपनी मस्ती की नींद में सोते रहते हैं। इस प्रकार का मामला काफी बार ग्राम पंचायत में देखा गया है। ना कोई नोटिस बोर्ड पर कोई सूचना मिलती है कौन कर्मचारी छुट्टी पर है कौन कर्मचारी ड्यूटी पर है कौन कहां जा रहा है कोई किसी पता नहीं है। देखा जाए तो उच्च अधिकारीयों को इस बात की कोई खबर ही नहीं है क्योंकि सब कर्मचारी आपस में तालमेल बिठा कर के अपना स्वयं के काम निपटा लेते हैं। ग्राम पंचायत के ग्रामीण चाहे परेशान होते रहो ग्राम पंचायत के कर्मचारियों को कोई किसी से कोई मतलब नहीं है।रोहिताश काजला ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 3 महीनों से ग्राम सेवक की कोई जानकारी नहीं है कब आते हैं कब चले जाते हैं। काजला ने बताया पिछले काफी दिनों से मैं ग्राम पंचायत के कामों के लिए लगातार चक्र काट रहा हूं लेकिन कोई काम नहीं हो रहा है।

Related Articles

Back to top button