तैयारियों को लेकर बैठक संपन्न
झुंझुनू, शहर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री बंधे का बालाजी मंदिर हनुमान जयंती महोत्सव को लेकर मंदिर प्रांगण में मंदिर प्रबंध समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता सुरेंद्र राणासरिया ने की। बैठक में महोत्सव को सफल बनाने के लिए समितियों का गठन करते हुए सभी सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंपी। इस बार 16 अप्रैल को होने वाले हनुमान जयंती महोत्सव के प्रथम दिन 15 अप्रैल को जयपुर की प्रसिद्ध रूपसिंह शेखावत एंड पार्टी के एक दर्जन कलाकारों द्वारा मंच पर शानदार धार्मिक प्रस्तुतियां दी जाएगी तथा 16 अप्रैल को बालाजी का भव्य मेला होगा। जिसमें सुजानगढ़ के विद्युत कारीगरों द्वारा मंदिर को जगमगाया जाएगा झूले स्टाले लगाई जाएगी। बालाजी का भव्य श्रृंगार व छप्पन भोग की झांकी सहित झांकियां सजाई जाएगी। इस बैठक में प्रबंध समिति के नरेश चंद्र गाड़ियां विजय गाड़ियां अतुल कुमार गाड़ियां रामनिवास सोनी शशिकांत टीबड़ा विनोद टीबड़ा सुधीर टीबड़ा संपत गाड़ियां गुड्डू गाड़ियां मनोज व्यास प्रमोद गाड़ियां संजय जगनानी अनिल केडिया नीरज पुरोहित मुकेश सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।