झुंझुनूताजा खबर

‘हर घर तिरंगा’’ देश को विश्वगुरु बनाने की दिशा में एक पहल है – ढूकिया

आजादी के 75 वर्ष पूरे जोश के साथ मनाये: ढूकिया

मण्डावा, भारतीय जनता पार्टी का आजादी का अमृत महोत्सव के तहत नूँआ ग्रामीण मण्डल तेतरा गांव में शहीद रामेश्वर सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से हर घर तिरंगा प्रभात फेरी का भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री महावीर सिंह ढ़ाका के नेतृत्व में पंचायत भवन तक प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। ढ़ाका ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव का उद्देश्य भारत के गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों और उपलब्धियों के बारे में आम लोगों को जागरुक करना है इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष ढूकिया ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव देश को विश्वगुरु बनाने की दिशा में एक पहल है इस अभियान के माध्यम से नई पीढ़ी को उन वीरों के बारे में बताया कि आजादी के संग्राम में बलिदान दिया नई पीढ़ी में देशभक्ति की भावना पैदा होगी। भाजपा नेता अतुल कुमार खीचड़ ने बताया कि इस कार्यक्रम को देश के युवाओं को आगे आने और हमारे लोकतंत्र की सच्ची भावना को आत्मसात करने तथा भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे जोश के साथ मनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर मण्डल अध्यक्ष इन्द्राज सिंह ढ़ाका, प्रमोद कटारिया, चन्दगी राम गिवारियाँ, विजेन्द्र गढ़वाल, राकेश रणवां, भागीरथ कटारिया, सांवरमल कटारिया, बजरंग लाल गिवारिया, बहादुरवास सरपंच बृजेश कुमार सेवदा, गोपाल निर्वाण, शिशराम पूनियां, हीरा सिंह शेखावत, बनवारी जांगिड़, मधाराम जांगिड़, देवकरण, राजपाल सैन, राजकुमार गढ़वाल, जीवण राम जांगिड़, राकेश शर्मा, भैरो सिंह, दीपक शर्मा, विनोद, कर्मवीर, सुरेन्द्र गिरवारियां, मूलचन्द सोहू, बिरबल राम, प्रेमसुख, श्रीचन्द पूनियां, राकेश दुलड़, संजय मील, नितिन धायल एवं ग्रामीणजन तिरंगा प्रभात फेरी में उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button