झुंझुनू से समसपुर होकर जाने वाले सड़क मार्ग पर गुजरती रहती है पिकअप
झुंझुनू, जिले के कई स्थानों पर हरे वृक्षों को काटकर उनकी लकड़ियों की अवैध तस्करी के उदाहरण समय-समय पर सामने आते रहते हैं। इसी का एक उदाहरण है झुंझुनू से समसपुर होकर जाने वाले सड़क मार्ग जो कि इस्लामपुर की ओर होता हुआ आगे तक जाता है इस सड़क मार्ग से लकड़ियों का अवैध तस्करी की घटनाएं कई बार देखने को मिलती हैं। इनमें खास बात यह है कि जो पिकअप होती है वह बिना नंबर की होती है और उनके अंदर हरे पेड़ों को काटकर इस तरह के से जचाया हुआ होता है। उसके ऊपर तिरपाल से ढक कर उनकी तस्करी की जाती है। ताकि आसानी से उन पर किसी की नजर न पड़े। लेकिन जिन स्थानों पर पुलिस प्रशासन की व्यवस्था होती है वहां से भी यह वाहन येन केन प्रकारेण करके गुजर जाते हैं।