शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान परिसर में
बगड़, शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान परिसर में हरित बगड़ अभियान को जारी रखते हुए पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य कुम्भाराम ने पर्यावरण बचाने हेतु वृक्षों का महत्व बताते हुए कहा कि अगर हर व्यक्ति एक पेड़ गोद लेता है, और उसकी अच्छी तरह से देखभाल करता है तो पेड़-पौधों की कमी नही रहेगी एवं पर्यावरण प्रदूषण दूर होगा। इस अवसर पर फार्मसी प्राचार्य विवेक कोशिक, नवीन सैनी एवं गजानन्द सैनी ने भी वृक्षारोपण किया एवं सभी स्टाफ सदस्यों ने एक-एक वृक्ष लगाने व उसकी देख-भाल की शपथ ली।