पीएचसी पूलासर पर सेवारत डॉ रजनीकांत शर्मा
सरदारशहर,[सुरेश लाटा] जहाँ भारत कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से जूझ रहा है वहीं डॉक्टर्स, स्वास्थ्यकर्मी, पुलिस, सफाईकर्मी, शिक्षक ये सभी योद्धा बनकर इसका डटकर मुकाबला कर रहे है कोई भी मुश्किल आये वो पीछे हटने को तैयार नही है ऐसी ही मिसाल पेश की है पीएचसी पूलासर पर सेवारत डॉ रजनीकांत शर्मा ने जो हाथ मे फेक्चर एवम घर पर माँ का स्वास्थ्य खराब होने के बावजूद अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रहे है। डॉ शर्मा ने बताया कि वो पिछले पचीस दिन से घर पे नही गए है माँ के स्वास्थ्य की फोन पर ही निगरानी रखे हुवे है। अपनी ड्यूटी के बारे में बताते हुए कहा कि वे घर घर जाकर सर्वे करना, लोगो को बार बार हाथ धोने के लिए प्रेरित करना, मास्क का इस्तेमाल करना, लोगो को घर पे रहने के लिए अपील करने आदि कार्य कर रहे है नियमित रूप से अस्पताल परिसर को संक्रमण मुक्त करने के लिए हाइड्रॉक्लोराइड का छिड़काव भी किया जा रहा है। डॉ शर्मा ने गांव के कुछ जरूरतमन्द घरों में राशन सामग्री भी मुहैया कराई जो कि सराहनीय है डॉ शर्मा ने बताया कि अन्य राज्यो व विदेश से आये हुवे लोगो की मोनिटरिंग करने व आइसोलेशन में रखने हेतु आयुष एमओ सुनीता मीणा, जीएनएम सपना यादव, अंजू, मोहिनी, तनसुख, रामनिवास मीणा, सुरेश कुमार, मनोज बोहरा सभी स्टाफ टीम कार्य कर रही है। सरपंच गरिमा पारीक के सहयोग गांव में लाउडस्पीकर द्वारा आमजन को जागरूक करने के साथ ही जरूरतमन्द परिवारों को राशन भी मुहैया करवाया जो कि सराहनीय है। समस्त स्टाफ एक ही अपील करता है कि हम आपके लिए काम पर आप हमारे लिए घर पे ही रहे स्वस्थ रहे कोरोना हारेगा हम जीतेंगे।