पड़ोसी की सजगता से पुलिस ने चोरो को दबोचा
सरदारशहर, स्थानीय वार्ड 9 में रविप्रकाश दूगड़ की हवेली एवं नरेंद्रकुमार नाहटा की हवेली है। दोनों हवेलियों में बुधवार देर रात को दो चोर सेंध लगाते हुए हवेली के अंदर घुसकर कमरों के ताले तोडक़र चोरी कर माल पर हाथ साफ कर दिया। इस दौरान पड़ोसी की सजगता से दोनों चोर पुलिस के हत्थे चढ गए। थाने में दोनों के खिलाफ हवेली की साळ संभाल करने वाले पूनमचंद पुत्र गोकलचंद बोथरा वार्ड नंबर 31 ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में बताया गया कि वार्ड नंबर 9 में मावड़ीया के मंदिर के पास रविप्रकाश दूगड़ की हवेली है। थोड़ा सा आगे स्वर्गीय रतनलाल पूत्र नरेंद्रकुमार नाहटा की हवेली है। इन दोनों हवेलियों के मालिक बाहर रहते हैं। दोनों हवेलिया बंद रहती हैं । इन दोनों हवेलियों की देखभाल व सार संभाल करता हूं। आज सुबह 8 बजे मुझे नाहटों की हवेली के आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि हवेली का ताला टूटा हुआ पड़ा है। जिस पर मैंने हवेली में जाकर देखा तो हवेली के अंदर के सभी कमरों के ताले टूटे हुए थे। कमरों में सामान बिखरा हुआ था। दुगड़ों की हवेली पर जाकर देखा तो उसके भी ताले टूटे हुए थे। कमरों में सामान बिखरा हुआ था। दोनों हवेलियों में हुई चोरी के बारे में मालूमात की तो दूगड़ों की हवेली के पास रहने वाले प्रभुदयाल नाई ने बताया कि तीन-चार दिन से दो शख्स गोदिया उर्फ सलामू पुत्र गनी मोहम्मद जाति बिसायती एवं डालचंद पुत्र माणकचंद जाति रेगर निवासी रेगर बस्ती दुगड़ों की हवेली के आसपास चक्कर लगा रहे थे। रात्रि को उसी समय मैंने इन दोनों व्यक्तियों को दुगड़ों की हवेली से भागते हुए निकलते हुए देखा। मुझे शक है कि दोनों हवेलियों मैं सलामू व डालचंद ने चोरी की है। हवेली में चोरी हुए सामान की लिस्ट अलग से देखकर दी जाएगी। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करते हुए विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों चोरों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू की।