झुंझुनू, नोरंगराम दयानन्द ढूकिया नर्सिंग काॅलेज में विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया। इस अवसर पर संस्था सचिव डाॅ. संदीप ढूकिया ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य दिवस लोगों को शिक्षित करने,स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में जागरूकता फैलाने और नई दवाईयों व शोध के साथ इस बात के लिए भी मनाया जाता है कि स्वास्थ्य सुविधाएं हर जगह हर किसी के लिए सुलभ हो। इस अवसर पर प्राचार्य विवके त्रिपाठी ने बताया कि इस साल विश्व स्वास्थ्य दिवस थीम हेल्थ फाॅर ऑल यानि स्वास्थ्य सबके लिए यह दिन लोगों को अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने और क्वालिटि लाइफ स्टाइल के लिए सुधार कि जरूरत है। इस अवसर एकेडमिक डायरेक्टर सुनिता ढूकिया ने बताया कि हर साल 7 अप्रेल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है इसी दिन डब्लू.एच.ओ. की स्थापना की 75वीे वर्षगांठ भी है। बी.एससी. नर्सिंग प्रथम वर्ष के छात्र राजवीर सिंह के द्वारा पावर पाॅइंट प्रजेन्टेशन किया गया जिसमें विभिन्न प्रकार कि स्वास्थ्य से संबंधित स्लाइडस के द्वारा स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता व रोगों से बचाव के तरीकों के बारे में बताया। इस मौके छात्रा प्रगति,मनीषा,खुशी व शोयब ने शोर्ट विडियो के माध्यम से स्वास्थ्य जागरूता का संदेश दिया।