मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा की गई घोषणा की अनुपालना में
चूरू, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा की गई घोषणा की अनुपालना में जिले के 40 से 60 वर्ष आयु वर्ग के पुलिसकर्मियों का निःशुल्क वार्षिक स्वास्थ्य परीक्षण करवाया जाएगा। पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। आदेश के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2022-23 से 40-60 वर्ष आयु वर्ग के सभी पुलिसकर्मियों का निःशुल्क वार्षिक स्वास्थ्य परीक्षण कराये जाने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, चूरू को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। प्रभारी बल शाखा कार्यालय हाजा प्रत्येक वर्ष 01 अप्रेल को 40 वर्ष पूर्ण कर चुके सभी पुलिसकर्मियों की सूची तैयार कर संचित निरीक्षक पुलिस लाईन चूरू को उपलब्ध करवाएंगे। संचित निरीक्षक पुलिस लाईन चूरू प्रभारी बल शाखा द्वारा उपलब्ध करवायी गई सूची में अंकित समस्त पुलिसकर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण 30 सितम्बर तक पूर्ण रूप से करवाया जाना सुनिश्चित करेंगे। नोडल अधिकारी व संचित निरीक्षक पुलिस लाईन चूरू जिला स्तर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रतनगढ़ एवं प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डी. बी. अस्पताल चूरू से समन्वय स्थापित कर इस सूची में सम्मिलित सभी पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य परीक्षण का विस्तृत कार्यक्रम तैयार कर पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य परीक्षण की प्रक्रिया निर्धारित कर वार्षिक स्वास्थ्य परीक्षण की तिथि/अवधि एवं स्थान राजकीय मेडिकल कॉलेज स्थित डी.बी. अस्पताल चूरू में सुनिश्चित करवायेंगे। राजस्थान सरकार के संबंधित परिपत्र के अनुसार जांचें करवाई जाएगी। नोडल अधिकारी कार्य योजना के अनुरूप जिले के समस्त पुलिसकर्मियों को निर्धारित दिवस पर स्वास्थ्य परीक्षण हेतु संबंधित चिकित्सालय में भिजवायेंगे। संचित निरीक्षक पुलिस लाईन चूरू इन पुलिसकर्मियों का कार्यालय/थाना वार डाटा निर्धारित प्रफोर्मा के अनुसार संधारित रखेंगे।