जिला कलक्टर डॉ गावंडे ने टिड्डी चेतावनी संगठन के सर्कल ऑफिस का किया निरीक्षण
चूरू, जिला कलक्टर डॉ प्रदीप के गावंडे ने सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित टिड्डी चेतावनी संगठन के सर्कल ऑफिस का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए। इस मौके पर एडीएम रामरतन सौंकरिया भी उनके साथ थे। इस मौके पर उन्होंने सहायक निदेशक डॉ वीडी निगम से कहा कि जिले के किसानों के लिए टिड्डी नियंत्रण का काम अत्यंत महत्त्वपूर्ण है, अतः इससे जुड़े अधिकारी किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें और त्वरित कार्यवाही कर किसानों को राहत प्रदान करें। उन्होंने कहा कि हेलीकॉप्टर से टिड्डी नाशक दवा के छिड़काव के लिए प्लानिंग तैयार करें तथा नियंत्रण के काम में तेजी लाएं। उन्होंने टिड्डी नियंत्रण से जुड़े तकनीकी मसलों पर चर्चा की और कहा कि किसी भी स्थिति में किसानों को तत्काल राहत मिलनी चाहिए। उन्होेंन कहा कि नियंत्रण कक्ष को एक्टिवेट रखें और किसी भी माध्यम से मिलने वाली सूचना का सत्यापन कर तत्काल टिड्डी नियंत्रण के इंतजाम करें। फील्ड में प्रशासन की उपस्थित दिखनी चाहिए। जिला कलक्टर ने सोमवार को कृषि विभाग के अधिकारियों तथा प्रशासनिक अधिकारियों को भी इस संबंध में निर्देश दिए और कहा कि आपसी समन्वय के साथ काम करते हुए यह सुनिश्चित करें कि टिड्डी दल के आने की सूचना के साथ ही त्वरित गति से टीम पहुंचे और किसानों को राहत मिले। उन्होंने कृषि उपनिदेशक पीके सैनी से कहा कि सभी कृषि पर्यवेक्षकों के मोबाइल चालू रहने चाहिए तथा लोगों द्वारा फोन किए जाने पर रिस्पॉन्स मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि पटवारी एवं कृषि पर्यवेक्षक आपसी समन्वय के साथ काम करते हुए किसानों को राहत प्रदान करने का प्रयास करें। कीटनाशकों की समुचित उपलब्धता रखें। जिला कलक्टर ने सभी उपखंड अधिकारियों एवं तहसीलदारों को भी उक्त कार्यों की मॉनीटरिंग करने तथा राजस्व अधिकारियों, कार्मिकों को प्रभावी पर्यवेक्षण, संबंधित विभागों के सामंजस्य कर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।