झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

निहारिका क्लासेज में मनाया हिंदी दिवस

हिंदी व्याख्याता आर अस छिपा ने बताया

झुंझुनू, आज हिंदी दिवस के उपलक्ष में निहारिका क्लासेज में हिंदी दिवस मनाया गया। हिंदी के प्रसिद्ध व्याख्याता रामस्वरूप छिपां के द्वारा माँ सरस्वती के समुख द्वीप प्रज्वलित कर हिंदी सम्मेलन का आरम्भ किया गया। छिपा ने बताया की हिंदी और लिपि देवनागरी भारतीय संघ की राजभाषा है.

संविधान सभा की एक लंबी चर्चा के बाद 14 सितंबर को 1949 को हिंदी को भारत की राजभाषा के रूप में स्वीकार किया गया। तब से 14 सितंबर को हिंदी दिवस और 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मनाया जाने लगा। हिंदी व्याख्याता आर अस छिपा ने बताया की निहारिका क्लासेज में अन्य विषयों के साथ साथ हिंदी विषय के स्पेशल बैच लगा कर विशेष तेयारी करवायी जाती है। इस अवसर पर बक्सिस सर, राकेश सर, सुनील बूडानिया सर, धीरज शर्मा, प्रियंका, विकास सर सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्रायें उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button