करियर महाविद्यालय में
झुन्झुनूं , दुराना स्थित करियर महाविद्यालय में हिन्दी दिवस मनाया गया। राजभाषा दिवस के अवसर पर हिन्दी विषयक प्रश्नोत्तरी व ‘‘हिन्दी भाषा का वर्तमान परिदृश्य’’ पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक अभियंता इंजी. ज्योति ढूकिया ने की। इंजी. ज्योति ढूकिया ने बताया कि हिन्दी हमारी राष्ट्रभाषा होने के साथ साथ पूरे देश को एक सूत्र में पिरोये रखती है। प्राचार्य डॉ. संदीप मिठारवाल ने बताया कि यह पूरे देश में बोली व समझी जाने वाली एक मात्र भाषा है। इस अवसर पर सर्वाधिक मौखिक प्रश्नों का जवाब देकर अनिल झाझडिय़ा प्रथम व निलम द्वितीय स्थान पर रही। निबंध प्रतियोगिता में दीपक प्रथम व निधी द्वितीय स्थान पर रहे। विजेताओं को इंजी. ज्योति ढूकिया द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जितेन्द्र सिंह, पूनम, संदीप बुगालिया, अर्चना, अंजना एवं छात्र-छात्राऐ उपस्थित थे।