दो दर्जन से अधिक मामले है दर्ज
अजीतगढ़ (विमल इंदौरिया) कस्बे में महानिरीक्षक जयपुर रेंज एस सेंगाथीर व पुलिस अधीक्षक सीकर गगनदीप सिंह सिंघला द्वारा सक्रिय अपराधियो व अवैध हथियारों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत रतनलाल भार्गव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना के निर्देशन में सांवरमल नागौरा वृताधिकारी नीमकाथाना के सुपरविजन में सवाईसिंह थानाधिकारी अजीतगढ़ के नेतृत्व में कल्याण सिंह, देशराज, राकेश कुमार राजेन्द्र कुमार, जितेंद्र कुमार की गठित टीम द्वारा सांवलपुरा शेखावतान से पीथलपुर रोड पर गुड़ला वाले बालाजी के मंदिर के पास दुर्गम पहाड़ियों में मुखबीर की सूचना पर अभियुक्त मुकेश उर्फ सुण्डिया पुत्र स्व.दुर्गालाल मीणा उम्र 38 साल निवासी सांवलपुरा शेखवतान थाना अजीतगढ़ सीकर को करीब 2 किलोमीटर पीछा करके गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अवैध देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पुलिस ने मुकदमा नंबर 185/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में थाना अजीतगढ़ में पंजीबद्ध किया है। अभियुक्त मुकेश उर्फ सुण्डिया थाना हाजा का हिस्ट्रीशीटर है। चोरी, लूट, नकबजनी करने का एवं अवैध हथियार रखने का आदि है। अभियुक्त के खिलाफ सीकर, जयपुर, नागौर, पाली व जोधपुर जिले के विभिन्न थानों के करीब ढाई दर्जन प्रकरणों में चालानशुदा है। मुलजिम से पूछताछ की जा रही है।