झुंझुनूताजा खबर

भोबिया गाँव के हितेश शिल्ला ने पिलानी गौशाला में मनाया जन्मदिन

पिलानी, भोबिया गाँव के समाजसेवी इंद्र सिंह शिल्ला के पुत्र हितेश शिल्ला ने अपने परिवार के सदस्यों व रिश्तेदारों और साथियों के साथ मिलकर अपना जन्मदिन पिलानी गौशाला में केक काटकर और गायों को तरबूज, फल, हरी सब्जी, गुड़ व चारा खिलाकर मनाया। हितेश शिल्ला शिक्षा विभाग में कनिष्ठ सहायक पद पर कार्यरत हैं और हर वर्ष अपना जन्मदिन अलग अंदाज में मनाते हैं। इससे पूर्व चिड़ावा गौशाला और पुलिस थाना पिलानी में अपना जन्मदिन मना चुके हैं। सरला पाठशाला चिड़ावा में पढ़ने वाले झुग्गी-झोपड़ियों के गरीब बच्चों के बीच भी अपना जन्मदिन मना चुके हैं। इस बार पिलानी गौशाला में साथी कर्मचारी व अधिकारियों के साथ हितेश शिल्ला ने अपना 22वाँ जन्मदिन मनाया। इस मौके पर पिलानी ACBEO प्रेमचंद खन्ना, RP लोकेंद्र सिंह, AO रमेश शर्मा, AAO नरेश कुमार, AAO मुकेश शर्मा, शिक्षाविद शेर सिंह गुर्जर, शिक्षाविद राजेश शर्मा, RP दुष्यंत, UDC सुनील पारीक, मिड डे मिल प्रभारी अनूप सैनी, संजय शेखावत, आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गाँधी, एडवोकेट हजारी लाल सुनिया, इन्द्र सिंह शिल्ला, रिसाल सिंह सुनिया, रघुवीर सिंह भाटिया, सुबेसिंह शिल्ला, रत्न कुमार शर्मा, मनीराम, चन्द्रभान, हीरालाल लूनिया, महेंद्र सिंह लोहिया, राजकुमार, शिक्षाविद् अशोक शिल्ला, आशीष, उम्मेद, ठेकेदार हीरालाल वर्मा, सुरेंद्र कुमार आलडिया, सुनील कुमार पुनिया, मंजू मीणा, प्रेमलता, सुमन, कनु प्रिया, मंजू, सुमन, मनीषा, डॉक्टर सुनीता, सुनील गाँधी, दीपक सुनिया, प्रियांशु, अर्जुनराज शिल्ला, जतिन, मीरांश आदि अन्य लोग मौजूद रहे। इस मौके पर एडवोकेट हजारीलाल सुनिया को धर्मपाल गाँधी द्वारा लिखित पुस्तक ‘हिंद की क्रांतिकारी बेटियाँ’ भेंट की गई।

Related Articles

Back to top button