जिला निर्वाचन अधिकारी साँवर मल वर्मा ने बताया
चूरू, पंचायत राज उप चुनाव के दौरान संबंधित क्षेत्रों में अवकाश रहेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी साँवर मल वर्मा ने बताया कि चुनाव से संंबंधित क्षेत्रों में 21 दिसंबर मतदान तिथि को मतदान होने की स्थिति में परक्राम्य लिखत अधिनियम 1881 के अंतर्गत अवकाश रहेगा, ताकि उन क्षेत्रों के मतदाता मतदान कर सकें।
वही जिले में 21 दिसंबर को होने वाले पंचायत राज उप चुनाव के लिए संबंधित क्षेत्रों में 19 दिसंबर को शाम 5.30 बजे से 21 दिसंबर को शाम 5.30 बजे तक सूखा दिवस घोषित किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी साँवर मल वर्मा ने बताया कि संबंधित निर्वाचन क्षेत्र और ऎसे क्षेत्रों के पांच किमी परिधीय क्षेत्र में सूखा दिवस घोषित रहेगा। वहां शराब की बिक्री, वितरण एवं प्रदायगी पूरी तरह निषेध रहेगी।