55 हजार रूपये की कीमती सोने की चैन
झुंझुनू, लोग चाहे कहते रहे कि जमाना ख़राब है लेकिन आज भी लोगो में ईमानदारी जिन्दा है। इसका बड़ी बानगी झुंझुनू जिले के घोड़ीवारा गांव में देखने को मिली है। गांव के ही अश्विनी शर्मा की सोने की चैन जिसकी कीमत 55 हजार रूपये थी जब वह दो साल पहले वह खो गई थी। गांव के ही राजेश धाभाई, परमेश्वर PTI के यहां मकान के निर्माण के लिए नीव की खुदाई का कार्य चल रहा था। उसी समय उनकी नजर इस कीमती सोने की चैन पर पड़ी। कीमती सोने की चैन और दो साल पुराना मामला होने के बावजूद भी उन्होंने ईमानदारी का परिचय देते हुए अश्विनी शर्मा को बुलाकर लौटा दी। इसके बाद हर कोई गांव में इनकी ईमानदारी की चर्चा कर तारीफ़ कर रहा है। इस अवसर पर अंकित शर्मा, छोटेलाल, अखिलेश,आकाश चरण सिंह आदि मोजुद रहे।