झुंझुनूताजा खबर

एमबीबीएस में चयन होने पर रैली निकाल कर किया सम्मान

सामाजिक संस्था एफर्ट्स से स्कॉलरशिप प्राप्त दो बेटियों का

झुंझुनूं, जिले में अनुसूचित जाति को आर्थिक और शैक्षिक रूप से मजबूत बनाने वाली संस्था ने एक बार फिर समाज में कीर्तिमान स्थापित किया। कोर कमेटी सदस्यों ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संस्था से स्कॉलरशिप प्राप्त कर समाज की सुधा पुत्री नरेश कुमार शिवनाथपुरा ने ऑल इंडिया एससी वर्ग में 1336 वीं रेंक तथा रेणु पुत्री दयानंद श्रीसरदारपुरा लोयल ने एससी वर्ग में 5130वीं रेंक हासिल कर समाज को तथा एफर्ट्स संस्था को गौरवान्वित किया है। सुधा व रेणु के माता पिता मजदूरी का कार्य करते हैं। इसी प्रकार पूजा पुत्री लीलाराम रायपुर अहिरान का बीएसएफ में कांस्टेबल पद पर तथा मोनिका पुत्री स्व. प्रकाश जेवरीया मोई पुरानी का हाईकोर्ट एलडीसी में चयन हुआ है। इस चारों बेटियों को एफर्ट्स संस्था ने स्कॉलरशिप दी थी। एक साथ इतना शानदार परिणाम आने पर एफर्ट्स संस्था के सदस्यों में खुशी का माहौल बना हुआ है। अंबेडकर भवन झुंझुनूं में सभी चारों बेटियों को माला साफा पहनाकर व मिठाई खिलाकर खुली गाड़ी में बिठाकर डीजे की धून पर नाचते हुए शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए रैली का आयोजन किया। रैली झुंझुनूं से चलकर बड़ागांव के अंबेडकर भवन पहुंची जहां पर समाज के लोगों ने बेटियों को माला पहनाकर मिठाई खिलाकर सम्मानित किया। बड़ागांव से रैली सुधा के घर शिवनाथपुरा एवम् रेणु के घर श्रीसरदारपुरा लोयल पहुंची। वहां पर बेटियों का व एफर्ट्स परिवार का सैंकड़ों लोगों ने माला,साफा पहनाकर सम्मानित किया। फिर कोर कमेटी सदस्यों ने सभी बेटियों व उनके माता पिता को माला,साफा पहनाकर और संस्था का मोमेंटो भेंटकर सम्मानित किया। रैली में कोर कमेटी सदस्य इंद्राज सिंह भूरिया,डॉक्टर अरविंद नारनोलिया,डॉक्टर महेश सरोवा,डॉक्टर राकेश माहिच,अजय काला खाजपुर पुराना,वरिष्ठ अध्यापक राकेश तूनवाल,सीताराम बास बुडाना,नर्सिंग ऑफिसर नरेंद्र कहड़ायला,व्याख्याता पवन कुमार आलडिया,लेखराज उत्तरासर सहित द प्रकाश कोचिंग सीकर के संस्थापक प्रकाश मेघवाल,ओमप्रकाश भूरिया,व्याख्याता सुनीता तानेनिया,रोहिताश्व केरू,महेश मेघवाल,ठेकेदार हरिसिंह सिरोवा,संजू सिरयासर,मनोज नलवा,संजय भूरिया,राजेश हरिपुरा,बंशीधर भीमसरिया,कपिल तानेनिया,प्रमोद तानेनिया, बहादुर सिंह मेवानी,नवीन सेठ,मालदेव,मोनिका खाजपुर,पूजा पातुसरी,संजू,दमयंती,मनीषा,प्रियंका,मंजू,सोनिका शीला कनिष्ठ सहायक,रुकमणी,अभिरुचि, विकास आबुसर,लीलाराम मेघवाल,नरेश कुमार,दयानंद,प्रमोद तानेनिया अध्यापक,विश्वंभर लाल तानेनिया,राधेश्याम,सुंदर मल,रिटायर्ड कैप्टन दिलीप कुमार,बुधराम तानेनिया,प्रताप नारायण,सुरेंद्र तानेनिया,रतनलाल,भगवानदास किरोड़ीवाल,सतीश तानेनिया,प्रधानाध्यापक मनोज तानेनिया,विनीत तानेनिया,महेंद्र तानेनिया,रणजीत खन्ना,महिपाल सहित सैंकड़ों महिला,पुरुषों,बच्चों ने डीजे की धून पर नाचते हुए खुशियां मनाई।

Related Articles

Back to top button