ताजा खबरशिक्षासीकर

छात्र अधिकार विशाल पद यात्रा को लेकर 28 दिसंबर को नीमकाथाना से शुरू होंगी

छात्र प्रतिनिधि विनोद भूदोली ने की नीमकाथाना में प्रेस वार्ता

नीमकाथाना, (जितेन्द्र सैनी) खेतड़ी रोड इस्थित फूड कोर्ट रेस्टोरेंट मे छात्र अधिकार विशाल पद यात्रा को लेकर छात्र प्रतिनिधि विनोद भूदोली ने नीमकाथाना में प्रेस वार्ता की। छात्र अधिकार विशाल पद यात्रा 28 दिसंबर को नीमकाथाना से शुरू होंगी जो 2 जनवरी को राजस्थान विश्वविद्यालय पहुंचेगी। विनोद भूदोली ने प्रेस वार्ता मे कहा कि छात्र हितों को लेकर लम्बे समय से संघर्ष कर रहे हैं लेकिन सरकार ध्यान नहीं दे रही इसलिए मजबूरन कडा़के कि सर्दी में छात्र शक्ति अपने हक व अधिकारों को लेकर जयपुर तक गांधीवादी तरीके से पद यात्रा करेगी।

ये है मांगें…
बालिका शिक्षा निशुल्क करवाने, छात्र-छात्राओं के जयपुर सिटी सहित संपूर्ण राजस्थान प्रदेश में किराया छूट (एसटी) लागू करवाने, संपूर्ण राजस्थान प्रदेश में महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों को इंटरनेट युक्त ( वाईफाई) करवाने, राजस्थान विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने वाले प्रत्येक छात्र छात्रा को हॉस्टल सुविधा सुनिश्चित करवाने, परीक्षा फॉर्म फीस में हर वर्ष 10% बढ़ोतरी बंद करवाने और निम्नतम करवाने ,राजस्थान विश्वविद्यालय में विशेष योग्यजनों ,दिव्यांग के लिए अलग से परामर्श केंद्र खोलने व इनका प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करवाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर पद यात्रा निकाली जा रही है।विनोद भूदोली कहा कि अगर सरकार ने हमारी मांगो पर ध्यान नही दिया तो गांधी से भगत सिंह बनते देर नही लगेगी। प्रेस वार्ता मे छात्र संघ उपाध्यक्ष कुलदीप सैनी ,मनीष नेहरा, सुभाष सैनी फूड कोर्ट, सुभाष सैनी सहित दर्जनों छात्र नेता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button