झुंझुनूताजा खबर

दिव्यांगों के सेवार्थ विशाल सेवा शिविर 24 फरवरी को

ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, श्रवण यंत्र वितरण के साथ ऑपरेशन एवं कृति्म अंगो के लिए होगा शिविर में चयन

झुंझुनू, झुंझुनू जिले के दिव्यांग भाई-बहनों के सहायतार्थ नारायण सेवा संस्थान द्वारा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से परम पूज्य मुनि जी महाराज की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर सुनील पाटोदिया वेलफेयर फाउंडेशन लायंस क्लब झुंझुनू के सहयोग से 24 फरवरी शुक्रवार को प्रातः 9:00 बजे से विशाल निशुल्क दिव्यांग ऑपरेशन, जांच, सहायक उपकरण वितरण एवं कृति्म अंग माप शिविर पंचदेव मंदिर के पास मुनि आश्रम अतिथि भवन में लगाया जा रहा है।

शिविर को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल, शिविर प्रभारी लाल सिंह भाटी, लायंस क्लब झुंझुनू के अध्यक्ष अमरनाथ जांगिड़, सचिव शिव कुमार जांगिड़, शिविर कोऑर्डिनेटर डॉक्टर डीएन तुलस्यान, संयोजक कैलाश चंद्र टेलर, महिपाल सिंह, उमर कुरेशी, आयोजक पाटोदिया परिवार के जगदीश प्रसाद पाटोदिया, जुगल किशोर पाटोदिया, सुरेश पाटोदिया, प्रदीप पाटोदिया एवं अंकित पाटोदिया सहित अन्य सेवाभावी कार्यकर्ता प्रयासरत है। इस अवसर पर 24 फरवरी को प्रातः 11.30 बजे से अपराहन 5 बजे तक भंडारा महाप्रसाद का आयोजन भी किया गया है।
शिविर का शुभारंभ लायंस क्लब प्रांतपाल लायन रोशन सेठी, सह प्रांतपाल लायन ओपी गगग्ड, पूर्व प्रांतपाल लायन श्रवण केजडीवाल, रीजन चेयरमैन नरेंद्र व्यास एवं समाजसेवी सीए अर्जुनलाल केडिया द्वारा आयोजक संस्थाओं के पदाधिकारी एवं सदस्यों की उपस्थिति में किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button