जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
चूरू, महिला अधिकारिता विभाग सखी सेंटर(वन स्टाॅप सेंटर) चूरू शहर में कार्यरत महिला रमा सोनी काउंसलर के पद से अनुचित तरीके से पद मुक्त करने की सुचना पर मानवाधिकार सुरक्षा संगठन की टीम जब सखी सेंटर (वन स्टाॅप सेंटर) पहुंची तो संस्थान के अंदर घूसने से रोका गया। मैंने गेट के अंदर से ताला जड़ दिया गया। मानवाधिकार टीम ने अंदर जाने की अपील की तो सखी सेंटर संस्थान के कोई पदाधिकारियों ने बातचीत करना भी उचित नहीं समझा। उसके बाद परेशान होकर मानवाधिकार संगठन टीम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। और ऐसे एनजीओ के खिलाफ तुरंत कार्यवाही की जाएं। रमा सोनी ने कहा मैं एनजीओ के अंदर काउंसलर पद पर कार्यरत थी। मुझे बिना नोटिस जारी किए अचानक 31जूलाई को पद मुक्त कर दिया गया। बेवजह मुझे निकाल दिया गया है। इस मौके पर ज्योतिसिंह, सुनिता बाकोलिया, दीपिका सोनी, दीपिका सैनी, रामा सोनी, बुलकेश चौधरी, रामरति चौधरी आदि मौजूद थीं।