किसानों को दिन में ही बिजली देने की मांग को लेकर 30 नवंबर को सभी 33 के वी पावर हाउसों पर होगा प्रदर्शन
5 दिसंबर को अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर होगा प्रदर्शन
झुंझुंनू, आज शिक्षक भवन में संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक कामरेड फूलचंद ढेवा,कामरेड मदन सिंह यादव व कैलाश यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें एम एस पी को कानूनी गारंटी देने, बिजली सुधार विधेयक 2022 को वापिस लेने,संयुक्त किसान मोर्चा के साथ हुए समझौते को लागू करने,स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश अनुसार सी +2 के हिसाब से फसल की लागत का डेढ गुणा भाव तय करने, घोषित एम एस पी के अनुसार बाजरा 2350 रुपए प्रति क्विंटल, मूंग 7755 रुपए प्रति क्विंटल, मूंगफली 5850 रुपए प्रति क्विंटल व कपास 6380 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से किसानों से राज्य भर में खरीदने की मांग, किसानों को दिन में ही बिजली देने, मांग पत्र जमा करवाने वाले किसानों को अविलंब कृषि कनेक्शन करने, जिले में यमुना नहर का पानी लाने, सहकारी ऋणों में सहकार सुरक्षा बीमा के नाम पर 60 वर्ष से बङे किसानों से ली जा रही तिगुनी प्रीमियम लेना बंद कर प्रीमियम राशि राज्य सरकार द्वारा वहन करने की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से 26 नवंबर के राजभवन मार्च में जिले के सभी घटक संगठनों का कोटा निर्धारित किया है । अखिल भारतीय किसान सभा, अखिल भारतीय किसान महासभा, जय किसान आंदोलन, राजस्थान किसान सभा व क्रांतिकारी किसान यूनियन के सैंकङों कार्यकर्ता जयपुर जाएंगे । राज्य सरकार गत दो वर्ष से किसानों की मांग पर रात की बजाय दिन में ही बिजली दी जा रही थी अब औद्योगिक घरानों को दिन में बिजली देने के लिए राज्य सरकार किसानों को ठिठुरती रातों में बिजली देकर मरने के लिए मजबूर किया जा रहा है संयुक्त किसान मोर्चा इसको बर्दाश्त नहीं करेगा । आगामी 30 नवंबर को किसानों को दिन में ही बिजली देने की मांग को लेकर सभी 33/11 के वी के पावर हाउसों पर प्रदर्शन किया जाएगा तथा 5 दिसंबर को मुख्य अभियंता कार्यालय पर प्रदर्शन किया जायेगा। बैठक में कामरेड फूलचंद ढेवा, कामरेड रामचंद्र कुलहरि, कामरेड गिरधारीलाल महला,कामरेड मदन सिंह यादव, कैलाश यादव,कामरेड विजेंद्र सिंह कुलहरि,कामरेड सुमेर सिंह बुडानिया,शैलेष कस्वां,हरिकिशन, कामरेड पंकज गुर्जर, अजित व अरविंद शामिल थे ।