चूरू, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा की पहल पर जिले में 12 दिसंबर को आईडियाथॉन का आयोजन किया जाएगा। आइडियाथॉन में कोई भी व्यक्ति किसानों की आय बढाने, गांवों व शहरों में कचरा प्रबंधन तथा जल प्रबंधन को लेकर अपने सुझाव दे सकेंगे। आइडियाथॉन में भाग लेने के लिए 9 दिसंबर तक गूगल फॉर्म के जरिए रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा राज्य में स्टार्ट-अप ईकोसिस्टम एवं उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य हेतु आईस्टार्ट कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके अन्तर्गत राजकीय लोहिया महाविद्यालय में आईस्टार्ट नेस्ट इन्क्यूबेशन सेंटर संचालित किया जा रहा है। आईस्टार्ट के तहत 12 से 14 दिसंबर तक जिले के स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों व आमजन हेतु आइडियाथॉन का आयोजन किया जा रहा है। ‘किसानों की उत्पादकता/आय को किस प्रकार बढ़ाया जा सकता है?’, ‘नगर निकायों व ग्राम पंचायतों में दीर्घकालिक एवं एकीकृत ठोस कचरा प्रबंधन किस प्रकार सुनिश्चित किया जा सकता है?’ तथा ‘जल के पुनर्भरण, पुनर्प्रयोग, पुनर्चक्रण को किस प्रकार सुनिश्चित एवं प्रोत्साहित किया जा सकता है?’ विषयों पर आइडियाथॉन में अपने विचार व्यक्त कर सकते हैं। भाग लेने वाले प्रतिभागियों हेतु 12 व 13 दिसम्बर को आईस्टार्ट नेस्ट इन्क्यूबेशन सेंटर में में कार्यशाला होगी। प्रत्येक वर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः 10000, 7000, 3000 रुपये पुरस्कार राशि दी जाएगी। रजिस्ट्रेशन करवाने हेतु https://churu.rajasthan.gov.in/pages/sm/images/11706/32/10 पर जाकर गूगल फॉर्म में चाही गयी जानकारियां भरते हुए पीपीटी फाइल अपलोड की जानी है। जिला कलक्टर ने जिला नोडल अधिकारी कॉलेज शिक्षा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, प्राचार्य राजकीय विधि महाविद्यालय, अधीक्षक, पी.डी.यू. मेडिकल कॉलेज, प्राचार्य राजकीय पोलीटेक्निक कॉलेज, प्राचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान को कार्यक्रम के समुचित प्रचार-प्रसार व चूरू के समस्त राजकीय, निजी स्कूल, कॉलेज के संस्था प्रधानों से सम्पर्क कर 9 दिसंबर तक अधिकाधिक विद्यार्थियों का रजिस्टे्रशन करवाने के निर्देश प्रदान किए हैं। अधिक जानकारी हेतु सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के संयुक्त निदेशक नरेश कुमार से मो. नं. 9649447474 पर संपर्क किया जा सकता है।