खेलकूदझुंझुनूताजा खबर

प्रभारी मंत्री ममता भूपेश और डॉ. राजकुमार शर्मा ने किया राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का शुभारंभ

गांव के खिलाड़ियों को मिलेगा मंच

झुंझुनूं, राष्ट्रीय खेल दिवस पर झुंझुनूं जिले में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का शुभारंभ सोमवार से हो गया है। नवलगढ़ पंचायत समिति की कोलसिया ग्राम पंचायत में जिले की प्रभारी मंत्री एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री श्रीमती ममता भूपेश और मुख्यमंत्री के सलाहकार एवं नवलगढ़ विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने इन खेलों का शुभारंभ किया। शुभारंभ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ममता भूपेश ने कहा कि जिले की खेल प्रतिभाओं के लिए यह अच्छा अवसर है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का यह विजन है कि गांवों से खेल प्रतिभाओं को तराशा जाए। बकौल ममता भूपेश यह खेल गंगा के घर आने जैसा है। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नवलगढ़ विधायक एवं मुख्यमंत्री के सलाहकार डॉ. राजकुमार शर्मा ने कहा कि इन खेलों में अव्वल आने वाले प्रतिभागियों को राज्य सरकार द्वारा मंच एवं सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। उन्होंने कहा कि इन खेलों से भाईचारा भी बढ़ेगा। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी, जिला परिषद सीईओ जवाहर चौधरी, उपवन संरक्षक राजेन्द्र कुमार हुड्डा, नवलगढ़ प्रधान दिनेश सुंडा, नवलगढ़ उपप्रधान ललिता जोईया, एएसपी तेजपाल सिंह रहे। गौरतलब है कि नवलगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र में विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा और प्रधान दिनेश सुंडा ने हर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर एक-एक मिनी स्टेडियम का निर्माण विधायक कोष, मनरेगा और भामाशाहों के सहयोग से करवाने के लिए प्रयासरत हैं।

वहीं जिले भर में प्रत्येक ग्राम पंचायत में भी इन खेलों के प्रति खासा उत्साह देखा जा रहा है। जिला खेल अधिकारी राजेश ओला ने बताया कि शिक्षा विभाग के सहयोग से हो रहे इन खेलों के आयोजन में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने शिरकत की है। युवाओं ने भी विभिन्न खेलों में जोर-शोर से हिस्सा लिया। सभी आयुवर्ग के खिलाड़ियों के खेलने से भाईचारे को भी बढ़ावा मिला है। ग्राम पंचायतों में सरपंच, जनप्रतिनिधियों, पीईईओ, भामाशाहों ने खेलों को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई है।

सभी विभागों ने निभाई सक्रिय भागीदारी-
ग्रामीण ओलंपिक खेलों के आयोजन स्थल पर ही सभी विभागों की हैल्प डेस्क भी लगाई गई है, जहां आमजन विभागों से संबंधित कार्य भी करवा सकते हैं। डेस्क पर विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी जा रही है। चिंरजीवी योजना में नामांकन, आधार कार्ड दुरस्तीकरण, स्वास्थ्य परीक्षण की डेस्क पर काफी भीड़ देखने को मिली।

Related Articles

Back to top button