बीएसएफ के शहीद जवान धर्मेंद्र सिंह शेखावत का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
वन्देमातरम व भारत माता की जय आदि गगनभेदी नारों से गूंज उठा आसमान
4 वर्षीय पुत्र रिद्धिमान ने शहीद को दी मुखाग्नि
दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] दांतारामगढ़ उपखंड के मुंडियावास ग्राम का लाडला 1044 आर्टिलरी भारतीय सीमा सुरक्षा बल का जाबांज सिपाही धर्मेंद्र सिंह शेखावत देश के लिए शहीद हो गया। जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र सिंह शेखावत (सोनू) जो 3 दिसंबर को जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में पोस्ट पर तैनात था वहां की ऊंची चोटियों पर ड्यूटी के दौरान अपने वतन के लिए 30 वर्ष की आयु में शहीद हो गया। जिनका सोमवार को उनके पैतृक ग्राम मुण्डियावास में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। अमर शहीद धर्मेंद्र सिंह शेखावत का पार्थिव शरीर सेना की गाड़ी से राजकीय सम्मान के साथ सोमवार को उनके पैतृक गांव मुंडियावास स्थित निवास स्थान तक लाया गया जहां से विशाल जनसैलाब के साथ अंतिम यात्रा निकाली गई। इससे पहले जब शहीद का कारवां जीणमाता से सुबह लोगों की भारी संख्या के साथ रवाना हुआ तो आसमान वन्देमातरम, भारत माता की जय व धर्मेन्द्र अमर रहे आदि गगनभेदी नारों से गूंज उठा। इस दौरान मार्ग में जगह-जगह लोगों ने और स्कूली विद्यार्थियों ने जयकार करते हुए पुष्पवर्षा की। शहीद को जैसे ही घर लाया गया तो माहौल गमगीन हो गया। शहीद की मां और पत्नी ने परिवारजनों के साथ शहीद के अंतिम दर्शन किये। मोक्ष स्थल पर शहीद के 4 वर्षीय पुत्र रिद्धिमान ने शहीद को मुखाग्नि दी। शहीद के साथ आई यूनिट के जवानों ने सैन्य सम्मान के साथ गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम सलामी दी। सैनिक की पार्थिव देह पर आला अधिकारियों एवं विभिन्न दलों के नेताओं ने पुष्प चक्र अर्पित कर सैनिक को अंतिम विदाई दी। इस अवसर पर हजारों की संख्या में लोगों का जमावड़ा रहा। इस मौके पर सीकर सांसद स्वामी सुमेधानन्द सरस्वती, एडीएम अनिल महला, तहसीलदार विपुल चौधरी, आरपीएस जाकिर अख्तर, भाजपा प्रदेश महामंत्री मधु कुमावत, पूर्व विधायक अमराराम, उपजिला प्रमुख ताराचंद धायल, बाबूसिंह बाजौर, दांतारामगढ प्रधान प्रतिनिधि प्रभुसिंह गोगावास, जीणमाता थानाधिकारी रामावतार, भाजपा नेता राजेंद्र धीरजपुरा, अखिल भारतीय किसान सभा उपाध्यक्ष इन्द्रसिंह लाम्बा, सरपंच हनुमान झाझंडा, मुण्डियावास सरपंच प्रतिनिधि गुलाबसिंह शेखावत, पंचायत समिति सदस्य रामदेव भामू, कांग्रेस नेता भोपाल सिंह, सुलियावास सरपंच रामकरणदास, बाज्यावास सरपंच चंदा धायल, गजानंद कुमावत, पूर्व सरपंच झाबर सिंह राड़, मूलसिंह अलोदा, कैलाश लाम्बा, प्रताप सिंह गोडियावास सहित क्षेत्र के ग्रामीणजन मौजूद रहे।