चुरूताजा खबर

सादुलपुर विधायक मनोज न्याँगली के ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के प्रत्युतर में सरकार ने पेश किया लिखित जवाब

झूठा साबित हुआ सरकार का लोकसभा से चुनाव से पूर्व किया हुआ वादा

राजीव गाँधी युवा मित्रों को सरकार ने दिखाया ठेंगा,सरकार नहीं करेगी सेवा बहाली

जयपुर/सादुलपुर, प्रदेश के युवा बेरोजगारों की मांगों को लेकर बजट सत्र में सक्रिय नजर आए सादुलपुर विधायक मनोज न्याँगली की ओर से पेश ध्यानाकर्षण प्रस्तावों पर धीरे धीरे सरकार का नजरिया स्पष्ट होता जा रहा है | जहाँ सीमावर्ती क्षेत्र में आयुष्मान आरोग्य योजना का विस्तार नजदीकी अन्य राज्यों के अस्पतालों तक करने,अन्य राज्यों से यहां विवाहित महिलाओं को माइग्रेटिड व्यक्ति के दायरे से बाहर निकालने जैसे चर्चित मामलों में सरकार ने सकारात्मक कदम उठाए हैं,वहीं गत सरकार के कार्यकाल में नियुक्त करीब पांच हजार राजीव गाँधी युवा मित्रों की पुनः सेवा बहाली के मुद्दे पर प्रदेश सरकार ने पीछे कदम खींच लिए हैं |

विधायक न्याँगली ने बजट सत्र में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव की मार्फत सरकार को अवगत करवाया था कि सरकार ने इन युवा मित्रों से नाइंसाफी करते हुए सत्ता में आते ही इन्हें बेरोजगार कर दिया है | पुनः बहाली के लिए आंदोलनरत इन युवा मित्रों पर सरकार ने मुकदमे तक दर्ज करवा दिए हैं | उक्त प्रस्ताव की मार्फत इन युवा मित्रों की पुनः सेवा बहाली व दर्ज मुकदमे वापिस लेने की मांग की गई थी |

विधायक की तरफ से जारी प्रेस नोट में बताया गया कि सरकार की ओर से ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के प्रत्युतर में लिखित जवाब सदन में पेश कर दिया है | उक्त प्रकरण में सरकार ने अपना नकारात्मक जवाब दाखिल करते हुए स्पष्ट किया है कि सरकार इनकी सेवा की पुनः बहाली नहीं करेगी | गत सरकार ने वर्ष 2020-21 की बजट घोषणा के अनुसार आमजन को लोक कल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवाने हेतु राजीव गाँधी युवा मित्र इंटर्नशिप कार्यक्रम आरम्भ किया था | कार्यक्रम के तहत दिसंबर 2023 तक 4802 युवा मित्र इंटर्नशिप कर रहे थे | उक्त कार्यक्रम रोजगार प्रदान करने का कार्यक्रम न होकर पूर्णतः इंटर्नशिप कार्यक्रम था | इंटर्स द्वारा प्रस्तुत अंडरटेकिंग की शर्तों के अनुसार कभी भी इंटर्नशिप कार्यक्रम समाप्त करने का प्रावधान रखा गया था | सरकार की विभिन्न योजनाओं से पात्र लाभार्थियों को जोड़ा जा चुका है | इंटर्नशिप कार्यक्रम जारी रखने की आवश्यकता प्रतीत नहीं होने के कारण दिनांक 31 दिसंबर 2023 से उक्त कार्यक्रम समाप्त कर दिया गया है |

Related Articles

Back to top button