ज्योति विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल बगड़ में पहुंचने पर
झुंझुनू, ज्योति विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल बगड़ व राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू के तत्वाधान में जिला मूल्यांकन तदर्थ कमेटी बैठक मे मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मंडावा राजेंद्र कुमार खिचड़ की अध्यक्षता में एवं हेड क्वार्टर कमिश्नर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी झुंझुनू महेंद्र सिंह जाखड़ के मुख्य अतिथि में समारोह पूर्वक मनाया। सिओ स्काउट महेश कालावत, सुभिता महला जिसमें झुंझुनू सचिव व ज्योति विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल बगड़ के स्काउट प्रभारी बंशीलाल को असिस्टेंट लीडर ट्रेनर पार्चमेंट बिट्स प्रदान किए। विद्यालय गाइड कैप्टन निशा सिरोवा को हिमालय वूडबैज पार्चमेंट पिन देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय फिजिकल टीचर नरेश शर्मा ने बताया कि विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय प्रबंधक चिरंजी लाल सैनी प्रधानाचार्य किरण सैनी ने स्वागत किया प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक चिरंजीलाल सैनी ने कहा आपकी योग्यता हमारे स्काउट गाइड की योग्यता में चार चांद लगाएंगे। प्रधानाचार्य किरण सैनी ने कहा की स्काउट गाइड में अच्छे नागरिक देश सेवा के लिए तैयार किए जाते हैं। संजय गोस्वामी, अनुराग स्वामी, मुकेश काला, डिंपल गोदारा, जयप्रकाश, सनी सैनी राजबाला, विकास चौधरी, गजेंद्र सिंह, प्रवीण, सरिता, कविता, नितिशा, पंकज, नरेंद्र महला, गुरुदयाल, आरती, गोरी पालीवाल, गजेंद्र बुडानिया सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।