झुंझुनूताजा खबर

नगरपालिका खेतड़ी के परिसीमन में ग्रा.प. नानूवाली बावड़ी के राजस्व ग्राम ज्योतिबा नगर को हटाने की मांग

झुंझुनू, ग्राम पंचायत नानूवाली बावड़ी के ग्राम ज्योतिबा नगर के वाशिंदो ने सरपंच रमेश सैनी के नेतृत्व में उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौपकर नगरपालिका खेतड़ी के परिसीमन में ग्रा.प. नानूवाली बावड़ी के राजस्व ग्राम ज्योतिबा नगर को हटाने की मांग की है। ज्ञापन में बताया गया है कि ग्राम पंचायत नानूवाली बावड़ी के ग्राम ज्योतिबा नगर वार्ड सं. 1 से 10 तक सम्पूर्ण भाग को नगर‌पालिका परिसीमन में शामिल कर लिया गया है। ग्राम पंचायत में समस्त 17 वाई है जिसमें से 10 वार्डो को नगर पालिका में शामिल करने से शेष 7 ही वार्ड रहेगें जिससे पंचायत का अस्तित्व ही खतरे में पड़ जायेगा। जिस भाग को शामिल किया जा रहा है वह भाग नगरपालिका मुख्यालय से 8-10 km दूर पड़ता है जिससे उस भाग के विकास की कोई गारन्टी प्रतीत नहीं हो रही है। ज्योतिबा नगर के निवासियों का कहना है कि वे ग्राम पंचायत क्षेत्र में ही रहना चाहते है क्योकि ग्रा. १० मुख्यालय उनके पास पड़ता है तथा इसका सुगमता है। इसलिए नगरपालिका परिसीमन से ग्राम ज्योतिबा नगर के समस्त 10 वार्डो को हटाकर ग्राम पंचायत क्षेत्र में रहने दिया जाए। इस अवसर पर अशोक कुमार नानुवाली बावड़ी, रुड़ा राम पूर्व पंचायत समिति सदस्य, रामावतार सैनी, धुकल राम, बहादुर मल, ख्यालीराम उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button