कांग्रेस के पूर्व पालिका अध्यक्ष ने अधिशासी अधिकारी पर राजेंद्र राठौड़ का दबाव होने की कही बात
पूर्व पालिका अध्यक्ष हंसराज पारीक व अधिशासी अधिकारी असलम खान के बीच हुई तीखी नोक बहस
राजलदेसर, [शिवभगवान सोनी] राजलदेसर कस्बे में लंबे समय से अवैध कॉन्प्लेक्स निर्माण को लेकर करीबन 5 सालों से कस्बे वासियों द्वारा शिकायतें की जा रही थी इसी को ध्यान में रखते हुए जिला कलेक्टर सिद्धांत सिहाग की आदेश की पालना के तहत रतनगढ़ उपखंड अधिकारी अभिलाषा सिंह ने दोपहर 1 बजे नगर पालिका भवन में शिकायत करता एवं कस्बे के पार्षद गणों की शिकायत को देखते हुए पूरी जानकारी हासिल की इस अवसर पर राजलदेसर नगर पालिका के पूर्व पार्षद गोपाल मारु ने कस्बे में पर्टिकुलर किसी एक आदमी पर अवैध निर्माण कार्य की शिकायत की जांच ना करके सामूहिक जांच करने की बात कही इस अवसर पर पार्षद राजू देवी, खेमचंद बरडिया द्वारा कस्बे में पुखराज देवी के नाम से अवैध कॉन्प्लेक्स निर्माण को लेकर लंबे समय से शिकायत की जा रही थी जिसकी पूरी जानकारी उपखंड अधिकारी ने लि साथ ही कांग्रेस के पूर्व पालिका अध्यक्ष हंसराज पारीक ने राजलदेसर नगर पालिका में अधिशासी अधिकारी को राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ का दबाव होने के कारण दो बनने वाले कांपलेक्स में दबाव होने का कारण बताया जिस पर कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी असलम खान एवं पूर्व पालिका अध्यक्ष के बीच नोकझोंक हुई अधिशासी अधिकारी ने कहा झूठे आरोप लगाना सही नहीं है इस अवसर पर कांग्रेस नेता लाभचंद सोनी ने पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गोपाल मारू पर भी उनके कार्यकाल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया भारतीय जनता पार्टी नेता प्रतिपक्ष दीनदयाल स्वामी ने मेहंदीपुर बालाजी मार्ग पर सड़क व नाली निर्माण कार्य नहीं होने के कारण वार्ड वासियों को कठिनाई का सामना करना पड़ता है जिसको लेकर उपखंड अधिकारी को मौके पर जाने की गुंजाइश की साथ ही उन्होंने 7 दिन के अंदर अगर निर्माण कार्य नहीं हुआ तो नगरपालिका के आगे धरना देने की बात कही इस अवसर पर कांग्रेस पार्षद राहुल सैनी पार्षद प्रतिनिधि विनोद सैनी ने राजलदेसर में अनेकों जगह हो रहे अवैध निर्माण कार्य को रोकने की मांग की इसी प्रकार भारतीय जनता पार्टी के नगर महामंत्री मदन दाधीच ने राजलदेसर आज के चिकित्सालय में लंबे समय से चल रहे अधिक पदों को लेकर अवगत कराया जिस पर उन्होंने कहा अति शीघ्र चिकित्सालय का निरीक्षण करूंगी तब पूरी जानकारी उच्च अधिकारियों को अवगत कर आऊंगी उपखंड अधिकारी की अवैध कांपलेक्स निर्माण को लेकर जैसे ही कस्बे वासियों को सूचना मिली कस्बे के दोनों राजनीतिक दलों के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे एवं कस्बे में बिना भेदभाव के कार्य करने की बात कही साथ ही उपखंड अधिकारी अभिलाषा सिंह, कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी असलम खान ने5 पुखराज देवी कुंडलिया का बनने वाला कॉन्प्लेक्स एवं आसपास बनने वाले कॉन्प्लेक्स की पूरी जानकारी ली एवं मौके पर ही नापतोल किया गया एवं उपखंड अधिकारी ने बताया कि लंबे समय से कस्बे मैं अवैध निर्माण कार्यों को लेकर जिला कलेक्टर महोदय को शिकायतें मिली थी उनकी आदेश की पालना के तहत आज मैंने राजलदेसर में निर्माणाधीन कांपलेक्स का निरीक्षण किया एवं पूरी पत्रावली साथ में ली साथ ही उन्होंने कहा इसकी पूरी जांच करके जो भी नियमों से गलत कार्य हो रहा है उन पर कार्रवाई की जाएगी इस अवसर पर चेयरमैन प्रतिनिधि नानू राम मेघवाल, नगर पालिका उपाध्यक्ष चंद्र प्रकाश घिंटाला, कांग्रेस नगर अध्यक्षपार्षद जब्बार खोकर, नवाब , भाजपा पार्षद धनपत शर्मा, कुलदीप स्वामी, राजेश गर्ग, एडवोकेट रोहित मारू, हनुमान मल कुंडलिया, देवेंद्र बरडिया ,नगराज सहित अनेकों कस्बे के व्यक्ति उपस्थित थे।