एसडीएम बिजेंद्रसिंह ने दिए निर्देश
चूरू, कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने नगरपालिका सभागार में पार्षदों की बैठक ली। बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम बिजेंद्रसिंह पार्षदों से अपने-अपने क्षेत्र में शत-प्रतिशत वैक्सिनेशन करवाने, सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का उपयोग करने एवं कोविड युक्त व्यवहार का पालन करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि आज शहर के व्यापारियों को दुकानों के आगे गोल घेरे बनाने, स्टाफ तथा स्वयं का वैक्सिनेशन करवाने आदि के लिए छूट प्रदान की गई है। आठ जनवरी से प्रशासन द्वारा सख्ती की जाएगी तथा कोविड युक्त व्यवहार की पालना नहीं करने पर चालान काटा जाएगा। बैठक को कांग्रेस नेता हेमंत सारस्वत, ईओ सहदेव चारण ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर पालिका उपाध्यक्ष शाहरूख खान, पार्षद नंदकिशोर भार्गव, पुरूषोत्तम इंदौरिया, रामगोपाल चौधरी, श्रवणकुमार माली, मनोजकुमार सोनी, मुखत्यार खान, आरती महर्षि, नूर मोहम्मद, अनवर अली, साबिर अली, अकरम खान, मनीष मेघवाल, राजेश गहलोत, दिनेश कुमावत, अब्बास गौरी, प्रहलाद भार्गव, पालिका सहवृत सदस्य रामवीरसिंह राईका, जगदीश खटीक, पार्षद प्रतिनिधि अनिता महर्षि, फारूक खान, संजय जांगिड़ सहित कई लोग उपस्थित थे।