कोविड-19 से संबधित समस्त आवश्यक दवाईयां, कन्ज्यूमेबल्स व अन्य आवश्यक प्रोटेक्टिव आईटम का उचित मात्रा में भण्डारण रखने के दिये निर्देश
सीकर, डॉ0 के. के. वर्मा प्रधानाचार्य एवं नियत्रांक कल्याण राजकीय मेडिकल कॉलेज, सीकर द्वारा कोरोना महामारी के बढते हुए केसेज को दृष्टिगत रखते हुए अधीक्षक कल्याण चिकित्सालय एवं चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, एम.सी.एच. विंग एवं समस्त विभागाध्यक्ष, नोडल कोविड अस्पताल, नोडल कोविड महामारी, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, आर.टी.पी.सी.आर. लैब एवं नोडल ऑक्सीजन प्लांट व समस्त नोडल अधिकारियों की बैठक ली गई। बैठक में उपस्थित चिकित्सकगणो को कोविड के अनुरूप व्यवहार किये जाने एवं आर.टी.पी.सी.आर. लैब को पूर्ण क्षमता से चलाये जाने के लिए मैन पावर रिजेन्ट्स किट्स आदि की समस्त व्यवस्थायंे सुनिश्चित किये जाने एवं चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, भण्डार को कोविड-19 से संबधित समस्त आवश्यक दवाईयां, कन्ज्यूमेबल्स व अन्य आवश्यक प्रोटेक्टिव आईटम का उचित मात्रा में भण्डारण रखने एवं डेडीकेटेड कोविड अस्पताल, सांवली को आवश्यकता पड़ने पर रेडी मोड में रखने के लिए निर्देशित किया गया। कोविड-19 के उपचार से संबधित समस्त आई.सी.यू. व आई.सी.यू. इक्यूपमेन्ट, वेन्टिलेटर आदि चालू हालात में रखे जाने के लिए निर्देशित किया गया। कोविड-19 से संबधित आई.सी.यू. व वेन्टिलेटर के संचालन के लिए विभागाध्यक्ष मेडिसिन व एनेस्थीसिया को अधिकाधिक चिकित्सकों व नर्सिंग स्टाफ को प्रशिक्षित किये जाने के लिए निर्देशित किया गया। डॉ. के.के वर्मा ने कोविड-19 के मरीजो के आई.पी.डी., आई.सी.यू. केयर के लिए 50 बैड श्री कल्याण चिकित्सालय, सीकर में रिजर्व रखे जाने के लिए निर्देशित किया गया एवं 10 बैड आई.सी.यू. में तैयार रखने के लिए निर्देश दिये। कोविड के मरीजो की उचित स्क्रीनिंग के लिए विभागाध्यक्ष मेडिसिन को पाबन्द किया गया एवं आर.टी.पी.सी.आर. की सैम्पलिंग पूर्व की भांति श्री कल्याण चिकित्सालय परिसर में स्थित तोदी धर्मशाला में सैम्पल लिये जाने के लिए भी निर्देशित किया गया। मुख्यंत्राी की महत्वपूर्ण बजट घोषणा के तहत निःशुल्क जांच व निःशुल्क दवाईयों की प्रत्येक मरीज को उपलब्धता के लिए मींटिग रखी गई जिसमें डछश्रल्ध्डछक्ल् के नोडल प्रभारी, स्टोर प्रभारी, फार्मासिस्टों एवं लैब प्रभारी इत्यादी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। सभी दवाईयों का कम से कम एक महीने का बजट स्टॉक रखनें, समय पर डिमांड भेजने व दिन-प्रतिदिन का रिकार्ड रखने के निर्देश दिये गये। साथ ही योजना के प्रभार क्रियान्वयन के लिए निःशुल्क दवाईयों की उपलब्धता के लिए डॉ0 जी.एस. थालौड़ तथा डॉ0 कैलाश जाट को नोडल बनाया गया है।