लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] जिला चिकित्सालय में आई फ्ल्यू के प्रकोप के मद्देनजर आई ड्रॉप की किल्लत होने पर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा अटल भास्कर एवं सेवानिवृत सिनियर नर्सिंग ऑफीसर रामेश्वर थालोर के प्रेरणा से शर्मा मेडीकल एजेंसी के प्रोपराइटर राजेंद्र शर्मा निवासी बगड़ी ने 500 आई ड्रॉप संस्था को मरीजों के हितार्थ भेंट की । चिकित्सालय स्टॉफ ने शर्मा का आभार जताया ।इस दौरान डॉक्टर कविता भास्कर , अतुल कुमार सोनी, ओमप्रकाश मातवा सिनियर नर्सिंग ऑफीसर रामकरण ख्यालिया, परमेश्वर बेनीवाल, मनोज मिश्रा, रामलाल महला, हितेष आदि नर्सिंग ऑफिसर मौजूद रहे।