अग्रसेन भवन झुंझुनू में
झुंझुनू, अग्रवाल समाज समिति झुंझुनूं के तत्वाधान में महाराजा अग्रसेन मार्ग स्थित अग्रसेन भवन झुंझुनू में 800 कंबलों का वितरण जरूरतमंद लोगों को किये जाने का शुभारंभ गुरुवार प्रात:11 बजे किया गया। इससे पूर्व अतिथियों द्वारा महाराजा अग्रसेन एवं भवन के लिए भूमि दानदाता सेठ नागरमल टीबड़ेवाला की प्रतिमा पर अतिथियों द्वारा मार्ल्यापण किया गया। कार्यक्रम शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि गणेश हलवाई चिडावावाला एवं कार्यक्रम अध्यक्ष श्रवण केजडीवाल ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि अग्रवाल समाज समिति झुंझुनूं ने असहाय वर्ग के लोगों के बारे में सोचा, जो कडक़ड़ाती ठंड में खुली सडक़ों या झोपड़ी में सोने को मजबूर हैं। उनके पास पहनने को न गर्म कपड़े है और न ही ठंड से बचने के साधन। ऐसे लोगों की जिंदगी में हम खुशियां बांट सकते हैं, वस्त्र दान कर के। ऐसे ही वंचित लोगों के लिए सामाजिक दायित्व निभाते हुए कंबल वितरण अभियान शुरू किया गया है। जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक डॉ.डी.एन.तुलस्यान ने बताया कि शहर के विभिन्न भागों में चिन्हित जरूरतमंद लोगों को कंबलों के कूपन वितरण किए गये है। कंबल वितरण में उदारमना भामाशाह सीए दीनबंधु जालान मुंबई द्वारा 200 कंबल, पवन कुमार मनीष कुमार बंका सूरत द्वारा 100 कंबल, सीए कृष्ण मुरारी तुलस्यान मुंबई द्वारा 100 कंबल, झुंझुनूं प्रगति संघ हैदराबाद द्वारा 400 कंबल का सहयोग दिया गया है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि गणेश हलवाई चिडावावाला, कार्यक्रम अध्यक्ष श्रवण केजडीवाल, अग्रवाल समाज समिति अध्यक्ष सम्पत्त चुडैलावाला, सचिव कमल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राजेश केजडीवाल, कार्यक्रम संयोजक डॉ.डी.एन.तुलस्यान, अग्रसेन भवन इंर्चाज अजित राणासरिया सहित अन्य जन उपस्थित थे।