कॉलेज प्राचार्य प्रो. दिलीप पूनिया ने बताया
चूरू, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग तथा आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा, राजस्थान द्वारा नवाचार के रूप में आईस्टार्ट कार्यक्रम के अन्तर्गत विद्यार्थी उद्यमियों के विचारों, डिजाइन, सोच, नवाचार और उद्यमशीलता का विकास किया जाएगा। कॉलेज प्राचार्य प्रो. दिलीप पूनिया ने बताया कि नवाचार को बढ़ावा देने, रोजगार सृजित करने और राज्य में निवेश की सुविधा के लिए आईस्टार्ट प्रमुख कार्यक्रम है। इसके अन्तर्गत विद्यार्थी आईस्टार्ट पोर्टल के माध्यम से किसी भी नए स्टार्टअप को ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस हेतु लोहिया महाविद्यालय, चूरू में इनक्यूबेशन सेल के माध्यम से विद्यार्थियों को तकनीकी सहयोग किया जाएगा। इसके लिए महाविद्यालय के सह आचार्य डॉ. एम. एम. शेख को नोडल अधिकारी तथा डॉ. एस. डी. सोनी को मेन्टर नियुक्त किया गया है। इस हेतु सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा संकाय सदस्यों को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण 06 अप्रैल के तक 06 ऑनलाइन सेशन के माध्यम से दिया जाएगा। इस सेल में स्टार्टअप और रोजगार के नए अवसर का लाभ विद्यार्थियों के अलावा अन्य युवाओं एवं महिलाओं को भी मिलेगा। महाविद्यालय में सूचना प्रौद्योगिकी आधारित विकास एवं विद्यार्थियों में रोजगारपरक प्रवृति प्रोत्साहन के लिए इनक्यूबेशन सेल परियोजना लाभकारी होगी। सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से महाविद्यालय में इनक्यूबेशन सेल स्थापित करने के लिए 5 लाख रुपये के उपकरण उपलब्ध करवाये जायेंगे। यह सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग की ओर से संचालित होगा। इनक्यूबेशन सेल के माध्यम से शिक्षा, कृषि, पर्यटन, आईटी, ऑटोमोबाईल, टेक्सटाइल आदि में स्टार्टअप शुरू करने का उद्यमी एवं आईटी विशेषज्ञ प्रशिक्षण भी देंगे। चूरू के अलावा प्रदेश के सभी जिलों में यह परियोजना प्रारम्भ होगी, परन्तु सबसे पहले चूरू एवं पाली से इसका शुभारम्भ किया जाएगा। मेन्टर प्रोफेसर के रूप में जयपुर के टेक्नोहब संस्थान में डॉ. एम. एम. शेख एवं डॉ. एस. डी. सोनी ने प्रशिक्षण भी प्राप्त किया है। इस हेतु इच्छुक विद्यार्थी नए विचारों के साथ स्टार्टअप प्रारम्भ करने के लिए महाविद्यालय में इनसे सम्पर्क कर सकते हैं।