स्वर्ण जयंती स्टेडियम पर आयोजित हुआ जिला स्तरीय समारोह
जिला कलक्टर डॉ. खुशाल ने किया ध्वजारोहण
झुंझुनूं, स्वाधीनता दिवस का जिला स्तरीय समारोह, मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित स्वर्ण जयंती स्टेडियम में हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि जिला कलक्टर डॉ. खुशाल ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण, मार्च-पास्ट एवं सलामी ली गई। पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रीय धुन एवं गार्ड ऑफ ऑनर, सामुहिक व्यायाम, एडीएम मुरारीलाल शर्मा द्वारा महामहिम राज्यपाल के संदेश का वाचन, जिला कलक्टर डॉ. खुशाल द्वारा शहीद सैनिकों के आश्रितों का सम्मान, प्रशस्ति पत्र एवं पारितोषिक वितरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, राष्ट्रगान एवं विसर्जन किया गया।
इसके साथ ही जिले के सभी सरकारी भवनों व शिक्षण संस्थाओं के भवनों पर संबंधित विभागाध्यक्ष एवं कार्यालाध्यक्ष द्वारा अपने-अपने कार्यालयों में 15 अगस्त को प्रातः 8 बजे से 8.15 बजे के मध्य अपने अधीनस्थ स्टाफ के साथ ध्वजारोहण किया। कलेक्टे्रट परिसर के समस्त अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण ने भी जिला कलक्टर कार्यालय भवन पर ध्वजारोहण कार्यक्रम में भाग लिया। जिला कलक्टर डॉ. खुशाल ने शहीद स्मारक पर शहीदों को भी श्रद्धांजली अर्पित की। इसके बाद सभी ने स्वर्ण जयंती स्टेडियम पर आयोजित जिला स्तरीय समारोह में हिस्सा लिया। जिला स्तरीय समारोह में जिला कलक्टर डॉ. खुशाल ने सभी को स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदान की शपथ दिलवाई। वहीं व्याख्याता डॉ. राजबाला ढाका द्वारा रचित मतदाता जागरूकता गीत पर भी सांस्कृतिक प्रस्तुति स्काउट्स द्वारा दी गई। इससे पहले शहीद स्मारक पार्क में जिला कलक्टर डॉ. खुशाल, पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर मुरारी लाल शर्मा सहित अन्य अधिकारी, पूर्व सैनिक, वीरांगनाओं ने शहीद वेदी पर पुष्पचक्र अर्पित किए।