बगड़ रैंकिंग में नंबर 1 एवं राज्य रैंकिंग में आठवें स्थान पर
झुंझुनूं – शैक्षिक क्षेत्र की जानी मानी पत्रिका एजुकेशन वर्ल्ड मैगजीन द्वारा मुंबई स्थित सहारा स्टार होटल के जेड हॉल में आयोजित कार्यक्रम में श्री हनुमान बक्स गोगराज बगड़िया सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बगड़, झुंझुनूं को श्रेष्ठ शिक्षा के लिए सम्मानित किया गया है। जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य अशोक कुमार ने बताया कि जीवेम समूह द्वारा संचालित विद्यालय को इंडिया बजट प्राइवेट स्कूल अवार्ड 2020 में राजस्थान में 8 वीं रैंकिंग तथा बगड़ में प्रथम रैंक प्रदान करते हुए ये अवॉर्ड दिया गया है। ज्ञात रहे कि देश भर के सैंकड़ों विद्यालयों मे से श्रेष्ठतम शैक्षिक रिकॉर्ड एवं शैक्षिक नवाचारों के लिए दिया गया है। इस अवॉर्ड को जीवेम एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर आशुतोष मोदी एवं जॉली एंजल डायरेक्टर रानू मोदी ने विद्यालय के विशेष प्रतिनिधि के रूप में ग्रहण किया। स्कूल प्रिंसिपल अशोक कुमार ने बताया कि श्री हनुमान बक्स गोगराज बगड़िया स्कूल ने लगातार पिछले 9 वर्षों से शतप्रतिशत बोर्ड परीक्षा परिणाम दिया है । स्कूल ने एकेडमिक एक्सीलेंस के साथ जीवेम पेस प्रोग्राम व आरपीटीएस के माध्यम से अपनी उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षा की परम्परा को जारी रखते हुए समाज व अभिभावकों की पहली पसंद बना हुआ है। इस सम्मान से समस्त विद्यालय परिवार विद्यार्थियों व अभिभावकों द्वारा अपार हर्ष का अनुभव किया जा रहा है। जीवेम समूह चेयरमैन डॉ दिलीप मोदी, ग्रुप एमडी नीरजा मोदी, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर आशुतोष मोदी, इंफ़्रा व प्लानिंग डायरेक्टर आकाश मोदी, जोली एंजिल डायरेक्टर रानू मोदी, गरिमा मोदी, छात्रावास डायरेक्टर कुराड़ाराम धींवां, ज्ञानकुटिर डायरेक्टर स्यामसुंदर शर्मा व दीपेन्द्र शर्मा प्रेषित कर सम्मान के लिए खुशी व्यक्त की।