खेलकूदझुंझुनूताजा खबर

युवाओं के लिए सबसे बेहतर है भारत, यह महसूस कराना भी युवाओं का दायित्व – डॉ सेखों

: श्री जेजेटी युनिवर्सिटी में ऑल इंडिया ताइक्वांडो चैंपियनशिप का उद्घाटन
: अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघ के संयुक्त सचिव रहे मुख्यातिथि
: वर्ल्ड युनिवर्सिटी गेम्स में ताइक्वांडो के नेशनल कैंप के लिए जेजेटीयू बेहतर स्थान
: अर्जुन अवार्डी शीतल कुमारी समेत विभिन्न खिलाडियों का हुआ भव्य सम्मान

झुंझुनू, अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघ के संयुक्त सचिव डॉ बलजीत सिंह सेखों ने कहा कि हमारा देश युवाओं के लिए सबसे बेहतर है, इसे साबित करने की सबसे ज्यादा जिम्मेदारी हमारे युवाओं की है। युवाओं में, खिलाडियों में देश भावना बेहतर हो, इसकी व्यवस्था करना देश की सभी 985 युनिवर्सिटी का दायित्व है। उन्होंने कहा कि आज जरूरत है कि हम युवाओं के साथ मिलकर काम करें, ताकि वह देश के एंबेस्डर के तौर पर आगे बढें।

श्री जेजेटी युनिवर्सिटी कैंपस में ऑल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी ताइक्वांडो चैंपियनशिप के उद्घाटन अवसर पर मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघ के संयुक्त सचिव डॉ बलजीत सिंह सेखों ने कहा कि जिस प्रकार एक माता के लिए अपने सभी बच्चे बराबर होते हैं, उसी प्रकार अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघ के लिए प्रत्येक युनिवर्सिटी महत्वपूर्ण है। यदि श्री जेजेटी युनिवर्सिटी विद्यार्थियों, खिलाडियों और उनकी जरूरतों का ध्यान रखेगी तो उन्हें किसी योजना को लागू करवाने के लिए हमारे पास आने की जरूरत नहीं है, बल्कि हम खुद चलकर उनके पास आएंगे। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघ के साथ श्री जेजेटी युनिवर्सिटी के बेहतर भागीदार बनने की संभावनाएं बहुत अच्छी हैं। उन्होंने श्री जेजेटीयू कैंपस की सुविधाओं की सराहना करते हुए कहा कि वर्ल्ड चैंपियनशिप और वर्ल्ड युनिवर्सिटी गेम्स के लिए नेशनल कैंप लगाने के लिए यह बेहतरीन स्थान है।

डॉ सेखों ने कहा कि ताइक्वांडों वर्ल्ड युनिवर्सिटी गेम्स में शामिल है। भले ही इन खेलों का आयोजन होने में अभी 500 से ज्यादा दिन का समय है, लेकिन हम टीम का चयन करने के लिए अगले साल जनवरी का इंतजार नहीं करेंगे। उन्होंने ऑल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी चैंपियनशिप के तकनीकी अधिकारियों को कहा कि वो वर्ल्ड युनिवर्सिटी गेम्स की जरूरत के हिसाब से सर्वश्रेष्ठ टीम तैयार करें। उन्होंने कहा कि श्री जेजेटी युनिवर्सिटी जल्द ही युवा मामलों से जुडे विभाग की स्थापना करे, ताकि युवाओं को कल्चरल एक्टिविटी से लेकर एडवेंचर एक्टिविटी में भागीदारी करवाना सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र के ग्लोबल सर्वे और कॉमनवैल्थ गेम्स की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि मानव समाज में युवा सबसे महत्वपूर्ण कडी है। इसलिए यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम युवाओं को आगे लाने का काम करें। देश के प्रति उनकी भावना सकारात्मक हो, इसके लिए हमें उनके साथ मिलकर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि एक युनिवर्सिटी के नाते बेस्ट अचीवर होने से ज्यादा बेस्ट होस्ट होना जरूरी है। बीते छह दशक में देश ने वर्ल्ड युनिवर्सिटी गेम्स में 18 मेडल जीते, लेकिन युनिवर्सिटीज की भागीदारी और सरकार के प्रयासों की बदौलत बीते एक साल में हमने 26 मेडल जीत कर पूरी दुनिया में चौथा स्थान हासिल किया। उन्होंने युनिवर्सिटी प्रेजिडेंट डा देवेंद्र सिंह ढुल की वर्ल्ड युनिवर्सिटी गेम्स में बेहतर परिणाम दिलाने में अहम भूमिका की चर्चा करते हुए उनकी सराहना भी की।

युनिवर्सिटी खिलाड़ी के ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाडी को देंगे 5 लाख रूपए का इनामः डॉ विनोद टिबडेवाला

: अनुसंधान के बाद अब खेल, सांस्कृतिक क्षेत्र में भी आगे बढेगी जेजेटी युनिवर्सिटी

चैंपियनशिप के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता कर रहे श्री जेजेटी युनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ विनोद टिबडेवाला ने कहा कि युनिवर्सिटी को अब अनुसंधान के साथ-साथ खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों में भी आगे बढाने का काम किया जाएगा। इसके लिए अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघ के नियमों एवं योजनाओं को सिरे चढाने के लिए जल्द ही विशेष कार्य योजना बनाई जाएगी। उन्होंने अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघ के संयुक्त सचिव डॉ बलजीत सिंह सेखों को भरोसा दिलाया कि देश के युवा को मजबूत बनाने के लिए जिस दिशा में वो काम कर रहे हैं, उसी रास्ते पर श्री जेजेटी युनिवर्सिटी चलेगी। उन्होंने कहा कि अब तक एआईयू स्तर पर दिए गए सहयोग और अपने बेहतर संसाधनों के बूते पर आज श्री जेजेटी युनिवर्सिटी खेल क्षेत्र में युवाओं को बेहतर मंच देने का माध्यम बन रहा है। डॉ टिबडेवाला ने कहा कि पुराने समय में कहा जाता था। पढोगे-लिखोगे बनोगे नवाब, खेलोगे-कूदोगे, बनोगे खराब। अब वो दौर नहीं है। आज का समय युवाओं की मेहनत का है। वो शिक्षा क्षेत्र में मेहनत करें या खेल क्षेत्र में। उनकी मेहनत और संघर्ष पर उनकी तरक्की निश्चित है। उन्होंने कहा कि युनिवर्सिटी के प्रेजिडेंट के तौर पर जबसे डॉ देवेंद्र सिंह ढुल जी अपना दायित्व संभाला है, तभी से श्री जेजेटी युनिवर्सिटी अनुसंधान के साथ-साथ खेल क्षेत्र में तेजी से अपनी छाप छोड रहा है। उन्होंने खुशी जताई कि युनिवर्सिटी के चार खिलाडी ओलंपिक कोटा हासिल कर चुके हैं, जिसमें से शारीरिक शिक्षा विभाग की छात्रा अंतिम पंघाल और कम्प्यूटर साइंस डिप्लोमा छात्रा शीतल देवी कल ही दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने अर्जुन अवार्ड से नवाजा है। एक खिलाडी के तौर पर अर्जुन अवार्ड सर्वश्रेष्ठ अवार्ड होता है और अंतिम पंघाल और शीतल देवी यह अवार्ड हासिल करने वाली देश की सबसे कम उम्र की खिलाडी हैं। उन्होंने कहा कि ओलंपिक कोटा हासिल युनिवर्सिटी के खिलाडी के स्वर्ण पदक जीतने पर 5 लाख रूपए का इनाम दिया जाएगा। उन्होंने विश्वास दिलाया कि श्री जेजेटी युनिवर्सिटी आसपास के इलाके ही नहीं, बल्कि पूरे देश के युवाओं के लिए बेहतर मंच साबित होगा।

देश को सर्वश्रेष्ठ खिलाडी तैयार करेगी श्री जेजेटी युनिवर्सिटीः डॉ देवेंद्र सिंह ढुल

ऑल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी ताइक्वांडो चैंपियनशिप के उद्घाटन व खिलाडी सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए युनिवर्सिटी प्रेजिडेंट डॉ देवेंद्र सिंह ढुल ने कहा कि युनिवर्सिटी में इंटरनेशनल मानकों के अनुरूप खेल सुविधाओं को विस्तार दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघ के संयुक्त सचिव डॉ बलजीत सिंह सेखों के प्रयासों का नतीजा है कि आज देश का युवा वर्ल्ड युनिवर्सिटी गेम्स में शानदार प्रदर्शन कर रहा है। उनके युवा के सर्वांगीण विकास की नीति को श्री जेजेटी युनिवर्सिटी भी अपनाएगा और आने वाले समय में यह इलाका हर क्षेत्र में युनिवर्सिटी के योगदान को याद करेगा। उन्होंने युनिवर्सिटी के चेयरपर्सन डॉ विनोद टिबडेवाला की दूरदर्शिता और समाजसेवा की भावना की तारीफ करते हुए कहा कि उनका स्नेह और मार्गदर्शन हमें निरंतर आगे बढने के लिए प्रेरित करता है। डॉ ढुल ने विश्वास दिलाया कि श्री जेजेटी युनिवर्सिटी देश को अच्छे खिलाडी, अच्छे विद्यार्थी देने की जिम्मेदारी को बखूबी निभाएगा।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि उमा टिबडेवाला, रजिस्ट्रार डॉ अजीत कुमार, निदेशक संपदा इंजीनियर बालकृष्ण टिबडेवाला, एडवाइजरी बोर्ड मैंबर डॉ मधु गुप्ता, खेल निदेशक डॉ अरूण कुमार, मुख्य वित अधिकारी डॉ अमन गुप्ता सहित वरिष्ठ फैकल्टी उपस्थित रही।

जोश, उत्साह के साथ मनाया गया अर्जुन अवार्डी शीतल का जन्मदिन

अपनी मेहनत और कडे संघर्ष के बूते पर विश्व की सर्वश्रेष्ठ तीरंदाज युनिवर्सिटी की छात्रा शीतल देवी के लिए बुधवार का दिन खास रहा। ऑल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी ताइक्वांडो चैंपियनशिप के उद्घाटन अवसर पर युनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा उन्हें 51 हजार रूपए की राशि व युनिवर्सिटी ब्लेजर व स्पोर्ट्स किट देकर सम्मानित करते हुए उनके 17वें जन्मदिन को खास बनाया गया। सभागार में उपस्थित प्रत्येक शख्स ने अर्जुन अवार्डी शीतल देवी के सम्मान में अपने स्थान से उठकर तालियां बजाई और जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर युनिवर्सिटी के ऑल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी और साउथ-वेस्ट जोन व वेस्ट जोन में जीतने वाली टीम व खिलाडियों को टाफी देकर सम्मानित किया गया।

श्री जेजेटी युनिवर्सिटी के कुलगीत, अयोध्या और देशभक्ति पर झूमे युवा

ऑल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी के उद्घाटन समारोह में युनिवर्सिटी के कुलगीत भी पेश किया गया। युनिवर्सिटी की विशेषताओं पर आधारित इस कुलगीत को मशहूर गायक रामकेश जीवनपुरिया द्वारा तैयार किया गया है। इसके बाद गायक अमित ढुल द्वारा अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण पर अपने लोकप्रिय गीत गाए। गायक एमके मकराना द्वारा पुलवामा शहीदों के सम्मान में गीत गाकर माहौल को देशभक्ति से ओत-प्रोत कर दिया।

Related Articles

Back to top button