आवेदन शुरू, उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्ति एवं संस्था दो श्रेणियों में 15 अक्टूबर तक कर सकते हैं आवेदन,
चूरू, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 03 दिसम्बर, 2023 को निदेशालय विशेष योग्यजन, जयपुर द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर विशेष योग्यजन के क्षेत्र में कार्य करने वाले सर्वश्रेष्ठ विशेष योग्यजन,संस्था एवं व्यक्ति को राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक अरविंद ओला ने बताया कि सम्मान समारोह में पुरस्कार हेतु दो श्रेणी निर्धारित की गई हैं। प्रथम श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ विशेष योग्यजन जो अपनी उपलब्धियों के कारण उदाहरण साबित हुए हैं। इस श्रेणी हेतु आवेदक को अपनी श्रेणी के निर्धारित प्रपत्र के साथ दिव्यांगता दर्शाता हुआ फोटो, दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं समस्त दस्तावेज स्वहस्ताक्षरित कर सलंग्न करने होंगे। द्वितीय श्रेणी में विशेष योग्यजन के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले व्यक्ति, स्वयं सेवी संस्था, कार्यालय, एजेंसियां एवं अन्य शामिल हैं। इस श्रेणी हेतु संस्था/व्यक्ति द्वारा निर्धारित प्रपत्र के साथ विशेष योग्यजन के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय उपलब्धि के दस्तावेजों की स्वप्रमाणित प्रति, संस्था की स्थिति में दो वर्ष की ऑडिट रिपोर्ट सलंग्न करनी होगी। आवेदक अपने आवेदन को 15 अक्टूबर, 2023 तक जिला कार्यालय में जमा करवा सकेंगे।उन्होंने बताया कि आवेदकों को फोटो युक्त पहचान पत्र व स्थायी पते का कोई पहचान पत्र आवश्यक रूप से सलंग्न करना होगा तथा 15 अक्टूबर, 2023 के बाद आवेदन स्वीकार नहीं होगा।