झुंझुनू, राज्य सरकार द्वारा आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए महंगाई राहत शिविर एवं प्रशासन गांवों के संग एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान 30 जून तक चलाया जा रहा है। जिले में 20 मई को खेतड़ी पंचायत समिति की मानोता जाटान व बड़ाऊ मेंए मंडावा की भीमसर में, पिलानी की घंडावा में, झुंझुनू की जय पहाड़ी मे, बुहाना की भालोठ, उदयपुरवाटी की रघुनाथपुरा एवं गुढ़ा बावनी में, सूरजगढ़ की सेही कला मेंए सिंघाना की शिलारपुरी मेंए अलसीसर की कांट मेंए नवलगढ़ की तोडपुरा एवं बागोरिया की पंचायत में दो दिवसीय शिविर आयोजित होंगे। वहीं नगर निकाय के कैम्प पिलानी नगर पालिका के वार्ड 12 का शिविर श्याम मंदिर पिलानी मेंए बिसाऊ के वार्ड 12 का मदरसा बिसाऊ मेंए मंडावा के वार्ड 12 का सनातन धर्म पंचायत विद्यालय मेंए नवलगढ़ के वार्ड 12 का शिविर पुराने नगर पालिक भवन में तथा वार्ड नंण् 40 का शिविर मदरसा नुरुल इस्लाम नवलगढ़ मेंए उदयपुरवाटी के वार्ड नंण् 12 का शिविर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मेंए खेतड़ी के वार्ड नंण् 12 का शिविर अनाज मंडी खेतड़ी मेंए नगर परिषद झुंझुनू के वार्ड नंण् 23 का शिविर बहुजन समाज गेस्ट हाउस मेंए तथा वार्ड 24 का शिविर नर्मदा भवन मेंए सूरजगढ़ के वार्ड 12 का शिविर अम्बेडकर भवन सूरजगढ़ मेंए विद्या विहार नगर पालिका के वार्ड 12 का शिविर नगर पालिका विधा विहार पिलानी मेंए बगड़ के वार्ड नण् 12 का शिविर राजस्थान विद्या मन्दिर बगड़ए चिड़ावा के वार्ड नण् 12 का शिविर डालमिया खेल ग्राउंड चिड़ावा मेंए मुकुन्दगढ़ के वार्ड नंण् 12 का शिविर अम्बेडकर भवन में आयोजित होंगे।