चुरूताजा खबर

चूरू के विभिन्न नगर निकायों में सोमवार को महंगाई राहत कैम्प और प्रशासन शहरों के संग शिविर

चूरू, चूरू जिले के नगर निकायों में विभिन्न वाडोर्ं के लिए सोमवार, 05 जून से दो दिवसीय महंगाई राहत कैम्प तथा प्रशासन शहरों के संग अभियान शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिला प्रशासन की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार 05 व 06 जून को बीदासर के पुलिस थाने के पास रेन बसेरा में वार्ड नंबर 23 व 24, सुजानगढ़ के बगड़िया गेस्ट हाउस में वार्ड नंबर 30, 31 व 32, तारानगर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर 4 में वार्ड नंबर 2, राजलदेसर के अम्बेडकर भवन में वार्ड नंबर 22 व 23, रतनगढ़ नगरपालिका कार्यालय में वार्ड नंबर 18 व 20 के लिए महंगाई राहत कैम्प तथा प्रशासन शहरों के संग अभियान शिविर आयोजित किए जाएंगे।

इसी प्रकार 05 जून को सरदारशहर के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नंबर 06 में वार्ड नंबर 01, 02 व 3 तथा 05 व 07 जून को चूरू के भाटों का मोहल्ला, राजकीय प्राथमिक विद्यालय स्कूल नंबर 4 में वार्ड नंबर 35, 36, 37 व 38 के लिए महंगाई राहत कैम्प तथा प्रशासन शहरों के संग अभियान शिविर आयोजित किए जाएंगे।

इसी क्रम में 06 व 07 जून को राजगढ़ की प्रजापत धर्मशाला में वार्ड नंबर 23 व 24 एवं 06 से 08 जून तक छापर के अम्बेडकर भवन में वार्ड नंबर 21, 22 व 23, रतननगर के एच पी.बुद्धिया उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्ड नंबर 13, सरदारशहर के सोनी धर्मशाला स्वर्णकार गेस्ट हाउस में वार्ड नंबर 04, 05 व 10 के साथ ही 07 जून को सुजानगढ़ के परशुराम भवन में वार्ड नंबर 34 व 35 तथा 07 व 08 जून को तारानगर के देव टी टी कॉलेज में वार्ड नंबर 24के लिए महंगाई राहत कैम्प तथा प्रशासन शहरों के संग अभियान शिविर आयोजित किए जाएंगे।

इसी प्रकार 08 व 09 जून को राजगढ़ की प्रजापत धर्मशाला में वार्ड नंबर 25 व 26, बीदासर के पुलिस थाने के पास रेन बसेरा में वार्ड नंबर 25 व 26, सुजानगढ़ के रेगर पंचायत भवन में वार्ड नंबर 36, 37 व 38, रतनगढ़ नगरपालिका कार्यालय में वार्ड नंबर 19 व 21, चूरू के पौदारों की छत्री, कालीजी माता के मन्दिर के पास ब्राईट माइन्ड पब्लिक स्कूल में वार्ड नंबर 39 व 40 के लिए महंगाई राहत कैम्प तथा प्रशासन शहरों के संग अभियान शिविर आयोजित किए जाएंगे।

इसी कड़ी में 09 जून को रतननगर के एच पी.बुद्धिया उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्ड नंबर 14 एवं 10 जून को चूरू के सिंधी धोरा, ओसवाल पंचायत भवन में वार्ड नंबर 41, 42 व 43 तथा 9 से 10 जून तक सरदारशहर के सोहनी देवी अतिथि भवन में वार्ड नंबर 06, 07, 08 व 09 के लिए महंगाई राहत कैम्प तथा प्रशासन शहरों के संग अभियान शिविर आयोजित किए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button