झुंझुनूताजा खबर

मंडावा उपखंड के 25 स्थानों पर लगेंगे महंगाई राहत कैंप

झुंझुनूं, राज्य की संवेदनशील, पारदर्शी और जवाबदेही सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी एवं विभिन्न योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए जिले में महंगाई राहत कैंप, प्रशासन गांव के संग अभियान एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान का आयोजन 24 अप्रैल से 30 जून तक किया जाएगा । उपखंड अधिकारी मंडावा ने बताया कि मंडावा उपखंड के अजीतगढ़ में 24 व 25 अप्रैल, बहादुरवास में 26 व 27 अप्रैल, भोजासर में 28 और 29 अप्रैल, चुड़ी चतरपुरा में 1 व 2 मई, नुआं में 3 व 4 मई, सिरियासर कलां में 5 व 6 मई, हनुमानपुरा में 8 व 9 मई, तेतरा में 10 व 11 मई, वाहिदपुरा में 12 व 13 मई, हेतमसर में 15 व 16 मई, भारू में 17 व 18 मई, भीमसर में 19 व 20 मई, शेखसर में 23 व 24 मई, सीगड़ा में 25 व 26 मई, तोलियासर में 29 व 30 मई, मेहरादासी में 31 मई व 1 जून, कुहाडु में 2 व 3 जून, मौजावास में 5 व 6 जून, पाटोदा में 7 व 8 जून, दिलोई में 9 व 10 जून, बीरमी में 12 व 13 जून, टाई में 14 व 15 जून, भीखनसर में 16 व 17 जून, महनसर में 19 व 20 जून, पिलानी खुर्द में 21 व 22 जून को महंगाई राहत कैंप लगेंगे ।

Related Articles

Back to top button