संयुक्त निदेशक डॉ. सुमित्रा खींचड ने आदेश जारी कर
सीकर, पशुपालन विभाग की संयुक्त निदेशक डॉ. सुमित्रा खींचड ने आदेश जारी कर डॉ. धन्ना लाल जांगिड वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी पशु चिकित्सालय सीकर को निर्देशित किया है कि बहुदेशीय पशु चिकित्सालय के कार्य के साथ-साथ एल.एस.डी. आईसोलेशन वार्ड नानी बीड में प्रतिदिन निरीक्षण कर बीमार गायों का उपचार कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि संक्रमित निराश्रित एवं पशुओं की मृत्यु होने पर मरे हुए जानवारों को उठाने के लिए नगर परिषद के कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है जिनके मोबाईल नम्बर 9079245168 एवं 9571931670 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि संक्रमित जानवरों के लिए नानी बीड़ में आईसोलेशन सेंटर बना दिया गया है जिससे सीकर जिले के संक्रमित जानवरों को आईसोंलेशन सेंटर भेजा जायेगा। संक्रमित जानवरों को ले जाने, मरे हुए जानवरों को उठाने के लिए नगर परिषद सीकर में हाईड्रोलिक एम्बुलेंस से लिफ्टिंग की सेवा रविवार शुरू कर दी गई है।