तत्काल मौका स्थल पर पहुंची अग्निशमन की गाड़ियां, एंबुलेंस, सिविल डिफेंस की टीम और पुलिस स्थान का जाब्ता
एसपी-कलेक्टर की मौजूदगी में मॉक ड्रिल का हुआ आयोजन, पुख्ता मिले विभागों के इंतजाम
सीकर, शहर के रानी सती रोड स्थित बायोस्कोप में गुरुवार को दोपहर अचानक आग लगने की सूचना मिली। सूचना पर तत्काल अग्निशमन की गाड़ियां, सिविल डिफेंस की टीम, एम्बुलेंस सहित तीन थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंची। वही सूचना पर जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी, एसपी भुवन भूषण यादव सहित संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौका स्थल पर पहुंचे। आग की सूचना पर पहुंची संबंधित विभागों की टीम ने घटना स्थल पर अग्नि शमन की गाड़ियों से पानी की बौछार कर आग पर काबू पाने का अभ्यास किया तो वहीं सिविल डिफेंस की टीम ने भी अपने संसाधनों से लोगों को बचाने का मॉकड्रिल किया। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस की टीम ने भी अपनी अहम भूमिका निभाई।
जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने बताया कि हर वर्ष की भांति सुरक्षा की दृष्टि से मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। मॉक ड्रिल के माध्यम से अग्निशमन, सिविल डिफेंस, एम्बुलेंस व पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के माकूल प्रबंध की जांच की गई। उन्होंने बताया कि मॉकड्रिल के माध्यम से संबंधित विभागों की सुरक्षा व्यवस्था, तैयारी और उपकरणों की जांच की गई है।