ताजा खबरशिक्षासीकर

बढ़ते हुए साईबर अपराध से बचने की जानकारी दी

विशेष सात दिवसीय शिविर में

सीकर, श्री कृष्ण सत्संग बालिका महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई अन्तर्गत विशेष सात दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अंजु बाला सीमार ने बताया कि शिविर के तीसरे दिन योग शिक्षिका मंजु कुमावत ने स्वयंसेविकाओं को योग सिखाया। प्रथम सत्र में स्वयंसेवकाओं ने बस्ती में श्रमदान किया उसके पष्चात् छात्राओं ने नारे लेखन के माध्यम से कोराना जागरूकता का आह्रावन किया। बौद्विक सत्र में राजीव माथुर, सहायक बैंक मैनेजर राजस्थान ग्रामीण बैंक ने स्वयंसेविकाओं को बैंक सम्बन्धित विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में बढ़ते हुए साईबर अपराध से कैसे बचा जा सकता है।द्वितीय सत्र में स्वयंसेविकाओं ने गोद ली हुई बस्ती, मोरी का बास सुभाष चौक में घर -घर जाकर साक्षरता सम्बन्धी सर्वे किया।

Related Articles

Back to top button