झुंझुनूताजा खबर

पहल एक अभिनव प्रयास संस्था झुंझुनूं ने पीड़ित परिवार को सौपा ₹50000 का चैक

झुंझुनू, कुछ दिनों पहले भोड़की गांव के 5 साल के मासूम निखिल की गुढ़ा के एक निजी कॉलेज में पानी की टंकी में डूबने से दुखद मृत्यु हो गई थी जिसके कारण एक गरीब परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। इस परिवार को पहल एक अभिनव प्रयास संस्था की ओर से ₹50000 का चेक भोड़की गांव के अंबेडकर पार्क में संचालक राकेश देवठिया , व्याख्याता पवन आलड़िया और अमित धीवा और अन्य ग्राम वासियों की उपस्थिति में मृतक बच्चे के पिता सुमेर सिंह मेघवाल और उनकी पत्नी को दिया। और भविष्य में भी हर संभव मदद करने का इस पीड़ित परिवार को वादा किया। राकेश देवठिया ने बताया की पहल संस्था द्वारा झुंझुनू में हाल ही में रोटी रथ का भी शुभारंभ किया गया है जिसमे कच्ची बस्ती और सड़कों पर रहने वालो को खाना खिलाया जाता हैं। संस्था के पवन आलड़िया ने जानकारी देते हुए बताया की जल्द ही रोटी रथ को गांवों में भी चलाया जायेगा। नेमीचंद जांगिड़ सरपंच भोड़की, रमेश चंद्र सैन राजेंद्र प्रसाद बोयल ठेकेदार, श्रीराम बरवड़, शिवकरण निर्मल, रघुवीर बोयल , प्रमोद निर्मल, विकेश निर्मल, प्रदीप मलोयल, अनिल बरवड़, अजय काला, मूलचंद रैया, रवींद्र बरवड़, मामराज निर्मल, राजेंद्र निर्मल, राकेश निर्मल, कमल निर्मल, विजय निर्मल, राकेश बरवड़, मनोज निर्मल, मनीष बरवड़ आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button