झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

बगड़ आईडीओटी का DGT Delhi के अधिकारीयों द्वारा किया गया निरीक्षण एवं अवलोकन

गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण देने वाला राजस्थान का उत्कृष्ट प्रशिक्षण संस्थान बताया

झुंझुनू, बगड़ इंस्टिट्यूट फोर ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स, बगड़ में प्रशिक्षण निदेशालय (डायरेक्टरेट जनरल ऑफ ट्रेनिंग दिल्ली) के पदाधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया। प्राचार्य कुंभाराम ने बताया कि कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय एवं निदेशालय के पदाधिकारी एस.एस. नायक, डायरेक्टर, कौशल विकास एवं उधमिता विभाग, क्षेत्रीय निदेशालय, जयपुर एवं डॉ योगेश अग्रवाल उपनिदेशक, राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान जोधपुर एवं सीमा चौधरी द्वारा संस्थान का निरीक्षण किया गया। पदाधिकारियों द्वारा संस्थान की वर्कशॉप एवं प्रशिक्षणार्थियों के रिकॉर्ड की जांच की गई जिसमें किसी भी प्रकार की कोई त्रुटि नहीं पाई गई जिसके लिए पदाधिकारियों ने संस्थान को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण देने वाला राजस्थान का उत्कृष्ट प्रशिक्षण संस्थान बताया। अधिकारियों ने ज्योति महेश्वरी फाउंडेशन द्वारा संचालित शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान, कृष्णा देवी माहेश्वरी फार्मेसी कॉलेज एवं कैंपस परिसर का अवलोकन किया। परिसर में संचालित केंद्रीयकृत वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को देखते हुए उन्होंने जल संरक्षण के लिए फाउंडेशन द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। परिसर में स्थापित सोलर एनर्जी प्लांट का अवलोकन करते हुए उन्होंने सोलर एनर्जी को भविष्य की ऊर्जा बताते हुए कहा कि फाउंडेशन पदाधिकारियों ने भविष्य को ध्यान में रखते हुए पहले ही यह कदम उठाया है जोकि बहुत ही प्रशंसनीय है। इसी क्रम में पुस्तकालय का अवलोकन कर नवीन पैटर्न की सभी पुस्तकें उपलब्ध होने पर पदाधिकारियों द्वारा संस्थान की सराहना की गई। शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान का अवलोकन करते हुए प्रशिक्षणार्थियों द्वारा बनाए गए मॉडलों की गुणवत्ता देखकर उन्होंने आईटीआई में प्रदान किए जाने वाले कुशल प्रशिक्षण को उत्तम बताया एवं आईटीआई को राष्ट्रीय लेवल की सर्वोत्तम आईटीआई बताया। इससे पूर्व निदेशालय के पदाधिकारियों का स्वागत CEO विकास खटोड़ एवं संस्थानों के प्राचार्यो व नवीन कुमार, बाबूलाल सैनी द्वारा पुष्प गुच्छ एवं दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया।

Related Articles

Back to top button