शुद्ध के लिए युद्ध अभियान
सीकर, राज्य सरकार के शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत चिकित्सा विभाग की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है। विभाग की टीम ने दो दिन में खाद्य वस्तुओं की दस दुकानों का निरीक्षण कर 14 सैम्पल लिए। विभाग की टीम ने दूध, मावा, पनीर, मिठाई व घी के सैम्पल लिए और दुकानदारों का साफ सफाई रखने की हिदायत दी। विभाग की ओर से दासा की ढाणी, सीकर के सांवली सर्किल, किरडोली छोटी, सीकर शहर में चांदपोल गेट के पास, थोई, कांवट, मीणा का मोहल्ला कांवट में खाद्य वस्तुओं की दुकानों का निरीक्षण किया और जांच के लिए सैम्पल लिए। कार्रवाई में एफएसओ मदनलाल बाजिया व अन्य कार्मिक शामिल थे।