पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. अशोक कुमार शर्मा ने
चूरू, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. अशोक कुमार शर्मा ने लम्पी रोग की रोकथाम के तहत श्री गोपाल गौशाला समिति, रायपुरिया का निरीक्षण गुरुवार को किया। उन्होंने बताया कि इस दौरान गौशाला की व्यवस्थाओं का जायजा लेकर गौशाला पदाधिकारियों को लम्पी रोग के रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए। डॉ. शर्मा ने बताया कि गौशाला में गौवंश के रख-रखाव के तहत पशु आवास व पशु आहार सहित अन्य व्यवस्था संतोषजनक पाई गई एवं लम्पी रोग से पीड़ित गौवंश के लिए गौशाला समिति की ओर से अलग से आईसोलेशन वार्ड बनाया गया जिसमें रोग से पीड़ित गौवंश को रखा गया है तथा उनका उपचार किया जा रहा हैं। लम्पी रोग से पीडित गौवंश रिकवर हो रहे हैं। साथ ही गौशाला पदाधिकारियों को लम्पी रोग की रोकथाम के लिए 02 प्रतिशत सोडियम हाईपोक्लॉराइड का नियमित छिड़काव गौशाला परिसर में करने, मच्छर व मक्खी से बचाव के लिए कपूर, नीम, गुग्गल धूप को जलाकर पशु आवास में नियमित धुवा करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही गौशाला के प्रवेश द्वार पर चून्ने का छिड़काव करने के लिए कहा गया है।