चुरूताजा खबर

मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में हर माह हो चिकित्सालयों का निरीक्षण

जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति की बैठक में की स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा, दिए निर्देश

चूरू, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने बुधवार को जिला परिषद सभागार में जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति की बैठक में स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा कर चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस मौके पर जिला कलक्टर ने कहा कि जिले के समस्त चिकित्सा एवं स्वास्थ्य केंद्रों की सेवाओं में बेहतरी लाएं और यह सुनिश्चित करें कि यहां आने वाले रोगियों का संवेदनशीलता के साथ बेहतर उपचार हो। उन्होंने कहा कि मौसमी बीमारियों के नियंत्रण के लिए समुचित प्रयास करें और इस संबंध में आमजन को जागरुक भी करें। जिला कलक्टर ने कई बिंदुओं में कमजोर प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए अधिकारियों से कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी संबंधित अधिकारी सक्रियता और सजगता के साथ काम करते हुए आवश्यक प्रगति अर्जित करें और यह देखें कि लोगों को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य योजनाओं का वास्तविक लाभ मिले।

जिला कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना से संबद्ध सभी सरकारी व निजी चिकित्सालयों का हर माह निरीक्षण किया जाये। चिकित्सा संस्थान पर आने वाले मरीजों को समय पर चिकित्सा सुविधा मिले तथा स्वास्थ्य योजनाओं का समुचित लाभ मिले। बैठक में मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना, मातृत्व स्वास्थ्य के तहत गर्भवती महिला की चार एएनसी जांच करवाने, टीकाकरण कार्यक्रम, संस्थागत प्रसव व मातृ -शिशु मृत्यु, परिवार कल्याण, पीसीपीएनडीटी, 108 एम्बुलेंस सेवा, राजश्री योजना व राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा की गई। जिला कलक्टर ने उन्होंने हर माह आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के दौरान मां वाउचर योजना के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने आयुष्मान कार्ड वितरण में जिले की प्रगति व सभी कार्ड समय पर वितरण करने के निर्देश दिए। सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा ने आभा आईडी प्रगति व आयुष्मान कार्ड वितरण प्रगति के बारे में जानकारी दी।

इस दौरान उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रवीण झूरिया, जिला क्षय रोग नियंत्रण अधिकारी डॉ वेदप्रकाश, निःशुल्क दवा योजना प्रभारी डॉ राशिद, बीसीएमओ डॉ जसवंत, डॉ सत्यनारायण, डॉ विकास सोनी, डॉ मनीष तिवाड़ी, डॉ भूपेन्द्र, डॉ मनोज झाझड़िया, रतनगढ़ पीएमओ डॉ सतोष आर्य, डीपीएम आशीष खण्डेलवाल, संग्राम सिंह, लेखा प्रभारी सुरेन्द्र बराला, पीसीपीएनडीटी समन्वयक राजकुमार बैरवा व एनसीडी समन्वयक प्रेमशंकर शर्मा मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button