चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

नवलगढ़ में सोनोग्राफी केंद्रों का निरीक्षण कर पीसीपीएनडीटी एक्ट की पालना के दिए निर्देश

झुंझुनूं, बुधवार को डिप्टी सीएमएचओ व खण्ड समुचित प्राधिकारी डॉ भंवरलाल सर्वा व डीपीसी नन्दलाल पुनिया ने नवलगढ़ के पांच सोनोग्राफी केंद्रों का निरीक्षण कर उन्हें पीसीपीएनडीटी एक्ट की पालना के निर्देश दिए। डॉ सर्वा ने बताया कि श्री हरी हॉस्पिटल, विनायक हॉस्पिटल, गणपति अल्ट्रासाउंड, आभा मेटरनिटी हॉस्पिटल और जांगिड़ हॉस्पिटल के सोनोग्राफी केंद्रों का रूटीन औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में फॉर्म एफ की जांच, एक्टिव ट्रैकर का संचालन की स्थिति जांचकर, केंद्र के बाहर 104 हेल्पलाइन और मुखबिर योजना की जानकारी प्रदर्शित करने की जांच कर सभी केंद्रों पीसीपीएनडीटी एक्ट की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सीएमएचओ डॉ राजकुमार डाँगी ने बताया कि जिलेभर में निरीक्षण करवाये जाएंगे औऱ पीसीपीएनडीटी एक्ट की प्रभावी पालना सुनिश्चित करवाई जायेगी।

Related Articles

Back to top button